Advertisment

‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने पीटा: CG के मदर टेरेसा स्कूल में 3 साल की बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाया, डंडे से मारा

CG Radhe Radhe Controversy: ‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने पीटा, CG के मदर टेरेसा स्कूल में 3 साल की बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाया, डंडे से मारा

author-image
Harsh Verma
CG Radhe Radhe Controversy

CG Radhe Radhe Controversy: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल (Mother Teresa English Medium School) में एक शर्मनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नर्सरी में पढ़ने वाली मात्र साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि उसने ‘राधे-राधे’ (Radhe-Radhe) कहकर प्रिंसिपल को अभिवादन किया।

Advertisment

बच्ची के मुंह पर लगाया टेप, डंडे से मारी कलाई

आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन (Principal Ela Ewan Colvin) ने बच्ची के इस धार्मिक अभिवादन से नाराज होकर उसकी कलाई पर डंडे से मारा और मुंह पर टेप चिपका दिया। टेप करीब 15 मिनट तक मुंह पर चिपका रहा, जिससे बच्ची मानसिक रूप से डर गई। यह बर्बरता सिर्फ एक धार्मिक शब्द के उपयोग पर की गई, जो संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का भी सीधा उल्लंघन माना जा रहा है।

बच्ची ने घर आकर सुनाई आपबीती

बच्ची के पिता प्रवीण यादव (Praveen Yadav) ने बताया कि जब उनकी बेटी स्कूल से वापस आई तो वह रो रही थी। पूछने पर उसने पूरी घटना बताई, जिससे वे दहल उठे। उन्होंने तुरंत नंदिनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया केस, प्रिंसिपल गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम (Juvenile Justice Act) 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Advertisment

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्ची अंतर्मुखी स्वभाव की है और उसने सहज रूप से 'राधे-राधे' कहा था। इस पर प्रिंसिपल ने गुस्से में यह कदम उठाया।

बजरंग दल और हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल को कड़ी सजा देने की मांग की। विरोध के चलते स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

बच्ची की कलाई पर चोट के निशान, जांच जारी

थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्ची की कलाई पर डंडे के मारने के स्पष्ट निशान मिले हैं और मेडिकल जांच से इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ा मानसून: अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका, रायपुर में बादल छाए रहेंगे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें