/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-durg-congress-electricity-bill-protest-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- दुर्ग में बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन।
- कांग्रेस ने किया बिजली कार्यालय की तालाबंदी का ऐलान।
- महंगाई और बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ उठाया कदम।
Chhattisgarh Durg Congress Electricity Protest: छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में बिजली दर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस आज (25 सितंबर) बड़ा आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक अरुण वोरा ने चेतावनी दी है कि इस दिन बिजली विभाग के कार्यालय को तालाबंदी की जाएगी। उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार की नई नीति ने आम जनता पर बिजली और महंगाई का भारी बोझ डाल दिया है। कांग्रेस इस कदम को गरीब और मध्यम वर्ग की आवाज़ बनाने की रणनीति कह रही है। जनता महंगाई और बिजली बिलों के बोझ से त्रस्त है। अब कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि, जनता परेशान
प्रदेश सरकार की नई नीति के तहत बिजली बिलों में भारी वृद्धि की गई है। इससे रोजमर्रा की खर्चे प्रभावित हो रहे हैं और जनता में असंतोष बढ़ रहा है। पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि हाफ बिजली योजना के दायरे में कटौती ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे अधिक झटका दिया है।
बिजली कार्यालय बंद करने का ऐलान
कांग्रेस ने गुरूवार को बिजली कार्यालयों की तालाबंदी का ऐलान किया है। वे इस दिन कार्यालयों को बंद करेंगे, ताकि जनता और विभाग दोनों को यह संदेश जाए कि बिजली दरों की बेतहाशा वृद्धि स्वीकार्य नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...हाईकोर्ट से चैतन्य बघेल को बड़ा झटका: शराब घोटाले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज, EOW को 6 अक्टूबर तक मिली रिमांड
शांतिपूर्ण रहेगा विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन सरकार एवं विभाग तक जनता की पीड़ा पहुँचाने का आशाजनक ज़रिया बनेगा। पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा ने कहा कि 400 यूनिट तक की राहत योजना अब 100 यूनिट तक सीमित कर दी गई है, जिससे कई परिवार अब इस राहत तक पहुँच नहीं पा रहे हैं। जनतका परेशान है।
दुर्ग जिले के पांचों ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, अल्ताफ अहमद, महिप सिंह भुवाल और राजकुमार साहू ने संयुक्त बयान जारी किया है। उनकी मान्यता है कि यह संघर्ष जनता का न्याय हासिल करने तक जारी रहेगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें