Advertisment

CG Robbery News: शिवनाथ एक्सप्रेस में 65 लाख की चोरी; राजनांदगांव से दुर्ग के बीच वारदात, पर्स में रखे थे हीरे-जवाहरात

Chhattisgarh Robbery News: गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस में लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है। ट्रेन के A-1 कोच में सफर कर रही एक बिजनेसमैन की पत्नी का कीमती पर्स चोर लेकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि उस पर्स में करीब 65 लाख रुपए की हीरे-जवाहरात की ज्वेलरी, कैश और मोबाइल था। फिलहाल जीआरपी भिलाई-3 मामले की जांच कर रही है।

author-image
Ashi sharma
CG Robbery News: शिवनाथ एक्सप्रेस में 65 लाख की चोरी; राजनांदगांव से दुर्ग के बीच वारदात, पर्स में रखे थे हीरे-जवाहरात

CG Robbery News: गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस में लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है। ट्रेन के A-1 कोच में सफर कर रही एक बिजनेसमैन की पत्नी का कीमती पर्स चोर लेकर फरार हो गया।

Advertisment

महिला ने बताया कि उस पर्स में करीब 65 लाख रुपए की हीरे-जवाहरात की ज्वेलरी, कैश और मोबाइल था। फिलहाल जीआरपी भिलाई-3 मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले बिजनेसमैन दिनेशभाई पटेल की पत्नी हिना पटेल 4 अप्रैल को शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थीं।

उन्होंने गोंदिया से ट्रेन पकड़ी थी और A-1 कोच में सफर कर रही थीं। हिना ने जीआरपी को बताया कि उनके पास जो पर्स था, उसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए थी और उसमें लाखों की ज्वेलरी रखी थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- BJP पार्षदों ने महापौर पर डाला पानी, हंगामे के बीच मेयर ने पेश किया बजट

कब और कहां हुई चोरी?

हिना पटेल के मुताबिक, सुबह करीब 4 से 4:30 बजे के बीच ट्रेन जब राजनांदगांव स्टेशन पर पहुंची, तब उनकी हल्की सी आंख लग गई।

इसके बाद जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन से करीब 5 बजे रवाना हुई, तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स गायब है। काफी तलाशने के बाद भी जब पर्स नहीं मिला तो उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

पर्स मेंक्या-क्या था?

  • ₹35 लाख का एक हीरे का हार
  • ₹25 लाख का दूसरा हीरे का हार
  • ₹5 लाख की चार अंगूठियां
  • ₹45 हजार नकद
  • एक कीमती मोबाइल फोन

कहां दर्ज हुई FIR?

महिला की शिकायत के आधार पर जीआरपी ने प्राथमिक जांच में पाया कि चोरी की वारदात राजनांदगांव और भिलाई-3 स्टेशन के बीच हुई है।

इसलिए रायपुर में ‘जीरो में कायमी’ कर केस को भिलाई-3 जीआरपी थाने ट्रांसफर किया गया है। फिलहाल रेलवे पुलिस चोरी की इस बड़ी वारदात की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Weather Update: बिलासपुर में सबसे ज्यादा गर्मी, अंबिकापुर में ठंडक, कई इलाकों में बरसे बादल

Chhattisgarh durg Bhilai durg police Railway theft diamond jewellery stolen from AC bogie theft worth Rs 65 lakh from AC coach woman's purse stolen from AC coach GRP Durg GRP Raipur RPF Durg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें