Advertisment

CG Dulha-Dulhan Murder Update : पुलिस ने बदली दिशा; नए सिरे से हो रही हत्याकांड की जांच

CG Dulha-Dulhan Murder Update : पुलिस ने बदली दिशा; नए सिरे से हो रही हत्याकांड की जांच, Chhattisgarh Dulha-Dulhan murder case, the police changed the direction of investigation

author-image
Bansal News
CG Dulha-Dulhan Murder Update : पुलिस ने बदली दिशा; नए सिरे से हो रही हत्याकांड की जांच

रायपुर। CG Dulha-Dulhan Murder Update छत्तीसगढ़ में मोतीनगर में हुए दूल्हा – दुल्हन हत्याकांड की जांच में फिर से नया मोड़ आ गया है। शुक्रवार को दुल्हन के परिवार वालों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन ही पुलिस ने मामले की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है। जांच की दिशा बदलते हुए पुलिस ने मामले से जुड़े सभी लोगों से नए सिरे से पूछताछ शुरू कर दी है। शनिवार के दिन दूल्हे के परिवार वालों के लिए टिकरापारा थाना में बुलाया गया। यहां उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान दूल्हे के परिवार वालों ने पुलिस से कहा है कि उन्हें नार्को टेस्ट करवाने में कोई परेशानी नहीं है। इसी बीच माना जा रहा है कि रविवार तक पीएम रिपोर्ट भी पुलिस के पास आ सकती है।

Advertisment

टिकरापारा थाना का घेराव किया था

बता दें कि दुल्हन कहकशां के परिजन शुक्रवार को टिकरापारा थाना का घेराव करने पहुंचे थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी हत्या की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पाई है। हत्या की जांच में हो रही देरी के कारण दुल्हन के परिजन नाराज हैं। घटना की सच्चाई सामने लाने की मांग भी उन्होंने पुलिस से की। कहकशां के परिजन अलसम के घर वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही लड़के के पूरे परिवार पर एफआईआर दर्ज़ किए जाने की मांग भी की जा रही है।

निकाह और मर्डर मिस्ट्री

दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में हुए लव, निकाह और मर्डर मिस्ट्री में पुलिस की जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। एक बंद कमरे में 21 फरवरी को रिसेप्शन से पहले दूल्हा- दुल्हन के खून से लतपथ मिले शवों के मामले में टिकरापारा थाना पुलिस अब भी जांच में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस का दावा है कि असलम ने पहले कहकशां की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली।

असलम और कहकशां बानो की मौत

जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक हत्या का केस भी दर्ज नहीं किया है। उधर कपड़ों में निशान न होने की वजह से डॉक्टर भी पीएम में करने में उलझे हुए हैं, जिसके चलते पीएम रिपोर्ट भी अटकी हुई है। दुल्हन के शरीर पर 40 तो दूल्हे शरीर पर 32 बार चाकुओं के गहरे घाव थे। बता दें कि 24 साल के असलम ने राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो से 19 फरवरी को निकाह किया था। 21 फरवरी को शहर के शास्त्री बाजार के सीरत मैदान में पार्टी की तैयारियां जारी थीं, लेकिन बृज नगर स्थित मकान के कमरे में यह घटना हो गई। कहकशां राजातालाब इलाके की रहने वाली थी।

Advertisment
murder raipur double murder Raipur murder case dulha dulhan murder dulha dulhan murder case dulha dulhan murder case in raipur raipur double murder news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें