Advertisment

CG DSP Wife Birthday: नीली बत्ती पर बर्थडे सेलिब्रेशन! DSP की पत्नी ने सरकारी गाड़ी के बोनट पर काटा केक, Video Viral

Chhattisgarh (CG) DSP Wife Birthday Viral Video: छत्तीसगढ़ में DSP की पत्नी फरहीन खान ने नीली बत्ती लगी सरकारी पुलिस गाड़ी के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सरकारी रौब के निजी इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं।

author-image
Shashank Kumar
CG DSP Wife Birthday Viral Video

Chhattisgarh CG DSP Wife Birthday Viral Video: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। वीडियो में एक महिला नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए नजर आ रही है। यह महिला कोई और नहीं बल्कि राज्य पुलिस बल में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान हैं। खुलेआम इस तरह सरकारी संसाधनों के निजी उपयोग ने प्रशासनिक अनुशासन और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1933471131911987362

सरकारी वाहन का निजी इस्तेमाल!

वायरल वीडियो में जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया है, उस पर नीली बत्ती के साथ 'पुलिस' लिखा हुआ लोगो भी साफ दिखाई देता है। यह वीडियो सरगांवा रिसोर्ट के पास का बताया जा रहा है, जहां फरहीन खान खुलेआम बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती दिखती हैं। सोशल मीडिया पर यह दृश्य लोगों को हैरान कर रहा है, क्योंकि सरकारी गाड़ी का इस तरह सार्वजनिक रूप से निजी समारोह के लिए इस्तेमाल स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।

घूमने-फिरने में भी इस्तेमाल होती रही सरकारी गाड़ी

इस मामले में सिर्फ एक वीडियो ही नहीं बल्कि अन्य क्लिप्स भी सामने आई हैं, जिनमें फरहीन खान और उनका परिवार उसी सरकारी वाहन का उपयोग पिकनिक स्पॉट, वाटरफॉल और अन्य पर्यटन स्थलों पर करते दिखाई दे रहा है। इस बात ने लोगों के बीच नाराजगी और प्रशासनिक व्यवस्था पर अविश्वास को और बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सख्त संदेश, मासूम की गरिमा से खिलवाड़ करने वाले आरोपी की याचिका खारिज, जानें मामला

Advertisment

सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स ने इस हरकत की जमकर आलोचना की है। आम जनता का कहना है कि यह न सिर्फ सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है, बल्कि यह पुलिस विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य है। कई लोगों ने इसे "नीली बत्ती की ताकत का घमंड" और "पद का दुरुपयोग" बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अब यह मामला केवल वायरल वीडियो तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पुलिस प्रशासन की आंतरिक अनुशासन प्रणाली और पारदर्शिता की परीक्षा बन चुका है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या DSP स्तर के अधिकारियों के परिजन भी सरकारी संसाधनों का इस तरह निजी उपयोग कर सकते हैं? यदि नहीं, तो क्या ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी?

ये भी पढ़ें:  CG College Admission: UG- PG कोर्स में एडमिशन शुरू, 14 अगस्त तक आखिरी मौका, जानें राज्य के यूनिवर्सिटीज में कितनी सीटें?

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
video viral Chhattisgarh Police News CG Viral News DSP Birthday Viral Video Police Car Misuse Farheen Khan Video Blue Beacon Car Controversy Government Vehicle Misuse CG DSP Wife Birthday CG DSP Wife Birthday Viral Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें