Advertisment

Chhattisgarh Dry Day: बिलासपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पेड़ तो कही जमीन के अंदर से पुलिस ने निकाली शराब

Chhattisgarh Dry Day: ड्राई डे पर भी नहीं थम रहे शराब प्रेमी: बिलासपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पेड़ तो कही जमीन के अंदर मिली शराब

author-image
Manya Jain
Chhattisgarh Dry Day

Chhattisgarh Dry Day

Chhattisgarh Dry Day: बिलासपुर में ड्राई डे के मौके पर आबकारी विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध शराब की तस्करी में लिप्त पाया गया।

Advertisment

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान एक गड्ढे में छिपाई गई 5 पेटी देशी शराब को जब्त किया, जिसे आरोपी ने बड़ी चालाकी से वहां छिपाकर रखा था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841416134756540453

ये भी पढ़ें: खादी को प्रमोट करने सीएम साय की बड़ी घोषणा: खादी के कपड़े खरीदने पर मिलेगी इतनी सब्सिडी, सीएम साय़ ने किया ऐलान

पुलिस की यह संयुक्त टीम ने मारा छापा (Chhattisgarh Dry Day)

यह पूरी घटना सकरी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत लगातार इलाके में दबिश दी जा रही है, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

publive-image

आबकारी विभाग और पुलिस की यह संयुक्त टीम अवैध शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए लगातार सक्रिय है और इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

गहरे गड्ढे और पेड़ पर छिपाई (Chhattisgarh Dry Day)

कोचियों द्वारा शराब को छिपाने के लिए बहुत चालाकी और प्लानिंग के तहत काम किया गया था। आरोपियों ने जमीन में गहरे गड्ढे खोदकर उसमें शराब के भरे हुए डब्बे छिपा दिए थे, ताकि किसी को शक भी न हो।

इसी तरह जमीन के अंदर शराब को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया था। इसके अलावा, बेलटुकरी गांव में एक पेड़ पर भी टीम को महुआ शराब लटकी हुई मिली, जिसे बड़े ही कुशलता से छुपाया गया था।

publive-image

इतना ही नहीं, टीम ने तलाब के भीतर से भी शराब के डब्बों को खोज निकाला। ये डब्बे महुआ शराब से भरे हुए थे और उन्हें भी इस तरह से छुपाया गया था कि सामान्य नजर में आना मुश्किल था।

टीम ने अपने अभियान के दौरान इन सभी छुपाई गई शराब की खेपों को बरामद किया और उसे जप्त कर लिया। इसके साथ ही, शराब की इस अवैध तस्करी में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका: रेलवे में निकली कई पदों पर भर्ती, बिलासपुर भी है शामिल

 

Bansal News Excise Department cg police top hindi news CG Dry Day chhattisgarh dry day CG Sharab Chhattisgarh Alcohol Chhattisgarh Liquor Shop Closed CG Liquor Shop Closed CG Liquor Shop Closed news in hindi  Chhattisgarh Dry Day in hindi  Chhattisgarh Liquor Shop Closed news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें