/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Dry-Day.webp)
Chhattisgarh Dry Day
Chhattisgarh Dry Day: बिलासपुर में ड्राई डे के मौके पर आबकारी विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध शराब की तस्करी में लिप्त पाया गया।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान एक गड्ढे में छिपाई गई 5 पेटी देशी शराब को जब्त किया, जिसे आरोपी ने बड़ी चालाकी से वहां छिपाकर रखा था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841416134756540453
पुलिस की यह संयुक्त टीम ने मारा छापा (Chhattisgarh Dry Day)
यह पूरी घटना सकरी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत लगातार इलाके में दबिश दी जा रही है, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot_2024-10-02-13-20-24-43_7352322957d4404136654ef4adb64504-780x470-1-300x181.jpg)
आबकारी विभाग और पुलिस की यह संयुक्त टीम अवैध शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए लगातार सक्रिय है और इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
गहरे गड्ढे और पेड़ पर छिपाई (Chhattisgarh Dry Day)
कोचियों द्वारा शराब को छिपाने के लिए बहुत चालाकी और प्लानिंग के तहत काम किया गया था। आरोपियों ने जमीन में गहरे गड्ढे खोदकर उसमें शराब के भरे हुए डब्बे छिपा दिए थे, ताकि किसी को शक भी न हो।
इसी तरह जमीन के अंदर शराब को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया था। इसके अलावा, बेलटुकरी गांव में एक पेड़ पर भी टीम को महुआ शराब लटकी हुई मिली, जिसे बड़े ही कुशलता से छुपाया गया था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot_2024-10-02-13-20-32-12_7352322957d4404136654ef4adb64504-1024x519-1-300x152.jpg)
इतना ही नहीं, टीम ने तलाब के भीतर से भी शराब के डब्बों को खोज निकाला। ये डब्बे महुआ शराब से भरे हुए थे और उन्हें भी इस तरह से छुपाया गया था कि सामान्य नजर में आना मुश्किल था।
टीम ने अपने अभियान के दौरान इन सभी छुपाई गई शराब की खेपों को बरामद किया और उसे जप्त कर लिया। इसके साथ ही, शराब की इस अवैध तस्करी में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका: रेलवे में निकली कई पदों पर भर्ती, बिलासपुर भी है शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें