Advertisment

ड्रोन दीदी की सफलता: सशक्‍त हो रहीं महिलाएं, खेतों में ड्रोन से दवाई का छिड़काव कर कमाए दो लाख, मात्र इतने घंटे की मेहनत

CG Drone Didi Earned Money: ड्रोन दीदी की सफलता सशक्‍त हो रहीं महिलाएं, खेतों में ड्रोन से दवाई का छिड़काव कर कमाए दो लाख, मात्र इतने घंटे की मेहनत

author-image
Sanjeet Kumar
CG Drone Didi Earned Money

CG Drone Didi Earned Money

CG Drone Didi Earned Money: छत्‍तीसगढ़ में अब महिलाएं अब आत्‍मनिर्भर हो रहीं हैं। खेती-किसानी में भी आगे आकर काम कर रहीं हैं। ड्रोन दीदी अब लाखपति होने लगी हैं। वे ड्रोन की मदद से फसलों में कीटनाशक का छिड़काव कर लाखों रुपए कमा रही हैं। छत्‍तीसगढ़ की ड्रोन दीदी अपनी आय कैसे बढ़ा रही हैं और अपने घर परिवार को कैसे मजबूत कर रही हैं। उन्‍हीं ड्रोन दीदियों में से एक ड्रोन दीदी चंद्रकली की सफलता के बारे में आज आपको बताते हैं-

Advertisment

बता दें कि रायपुर जिले के आरंग विकासखंड (CG Drone Didi Earned Money) के गांव नगपुरा की ड्रोन दीदी चंद्रकली अब लाखों रुपए कमाने लगी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम से प्रेरित होकर चंद्रकली भी ड्रोन दीदी बन गईं। यहीं से उनके जीवन में बदलाव आया और वे अब आर्थिक रूप से भी सक्षम हो रहीं हैं।

दस मिनट में कमा रहीं 300 रुपए

ड्रोन दीदी किसानों की खूब मदद कर रही है। फसलों में जब दवाई का छिड़काव (CG Drone Didi Earned Money) करना हो, तब ड्रोन दीदी को किसान बुलाते हैं। ड्रोन दीदी औसत 10 मिनट के अंदर एक एकड़ खेत में दवाई (कीटनाशक) का छिड़काव कर देती है। मात्र दस मिनट में इसके बादले किसान उन्‍हें 300 रुपए दे रहे हैं। खरीफ और रबी के सीजन में ड्रोन दीदी ने ड्रोन के माध्‍यम से फसलों में कीटनाशक का छिड़काव किया और दो लाख रुपए कमाए हैं।

15 दिन की ट्रेनिंग, बनी नमो ड्रोन दीदी

चन्द्रकली ने जानकारी दी कि उनका चयन उनके अच्‍छे काम के लिए किया गया है। योजना (CG Drone Didi Earned Money) के लिए चयन होने के बाद ऑनलाइन इन्टरव्यू लिया गया। इसके बाद चंद्रकली ने ग्वालियर में 15 दिन की ट्रेनिंग भी ली। दिसंबर 2023 में इन्हें ड्रोन निःशुल्क प्रदान किया गया। इसके साथ ही परिवहन के लिए ड्रोन वाहन दिया। इसके बाद वे अन्य दीदियों के साथ यूपी फूलपुर गईं, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनको नमो ड्रोन दीदी का नाम दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सर्दियों में आपका स्टाइल नहीं होगा कम: विंटर सीजन में आपकी अलमारी में जरूर होना चाहिए ये स्टाइलिश जैकेट्स, देखें डिजाइन

मुझे गर्व है कि मैं किसानों की मदद कर रही हूं

चन्द्रकली बताती हैं कि मुझे गर्व है कि मैं ड्रोन दीदी बनकर नई तकनीक का इस्‍तेमाल (CG Drone Didi Earned Money) कर रही हूं। इतना ही नहीं, इससे ज्‍यादा गर्व इस बात का है कि मैं अपने गांव में किसानी की मदद कर रही हूं। ड्रोन से दवाओं का छिड़काव करने पर किसानों को समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: 260 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला, देखें कौन कहां पहुंचा?

Advertisment
Chhattisgarh drone Didi Drone Didi earned money spraying pesticides CG Drone Didi Yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें