Advertisment

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ का बड़ा ऐलान: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ‘स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन’ शुरू

Chhattisgarh Driver Mahasangh Strike: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ का बड़ा ऐलान, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ‘स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन’ शुरू

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Driver Mahasangh Strike

Chhattisgarh Driver Mahasangh Strike: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में परिवहन व्यवस्था ठप होने के आसार बन गए हैं। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ (Chhattisgarh Driver Mahasangh) ने शनिवार से “स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन” की घोषणा की है। संगठन ने साफ कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisment

राजधानी रायपुर (Raipur) से लेकर गरियाबंद (Gariaband) तक इस हड़ताल का असर दिखने लगा है। नेशनल हाईवे 130 सी (National Highway 130C) के डोहेल क्षेत्र में बड़ी संख्या में ड्राइवर धरने पर बैठे हैं। महासंघ के पदाधिकारी क्षेत्रमोहन (Kshetrmohan) ने कहा, “हम शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकार मांग रहे हैं। यह आंदोलन हमारे सभी ड्राइवर भाइयों के भविष्य के लिए है।”

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 18 चक्का ट्रक से लाखों की अवैध लकड़ी और और स्कॉर्पियो जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

क्या हैं ड्राइवरों की प्रमुख मांगें ?

  1. प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban) लागू की जाए।
  2. ड्राइवर आयोग (Driver Commission) और ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड (Driver Welfare Board) का गठन हो।
  3. कमर्शियल लाइसेंस (Commercial License) पर बीमा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  4. दुर्घटना में मृत्यु पर 10 लाख रुपये और अपंगता की स्थिति में 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए।
  5. सभी चालकों के लिए हेल्थ कार्ड (Health Card) की सुविधा मिले।
  6. 55 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन योजना (Pension Scheme) शुरू की जाए।
  7. ड्राइवरों के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में आरक्षण (Education and Job Reservation) मिले।
  8. प्रत्येक जिले में ड्राइवर स्मारक (Driver Memorial) बनाया जाए।
  9. ड्राइवरों पर हमले या लूटपाट करने वालों के खिलाफ कठोर दंड (Strict Punishment) का प्रावधान हो।
Advertisment

संगठन ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

ड्राइवर महासंघ के सदस्यों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन (Memorandum) दे रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। महासंघ के नेताओं ने कहा, “हमने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री दोनों को पत्र भेजे, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं।”

अब मजबूर होकर संगठन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) शुरू की है। महासंघ का दावा है कि प्रदेशभर में 50 से 60 हजार ड्राइवर (50,000–60,000 Drivers) इस आंदोलन में शामिल हैं।

हड़ताल से परिवहन और आपूर्ति व्यवस्था पर असर

आंदोलन का असर राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिखने लगा है। ट्रक, बस और ऑटो समेत ज्यादातर वाहन सड़कों से गायब हैं। इससे माल परिवहन (Goods Transport) और आपूर्ति व्यवस्था (Supply Chain) प्रभावित हो सकती है। खासतौर पर मंडियों और औद्योगिक क्षेत्रों में कच्चे माल की ढुलाई पर असर पड़ रहा है।

Advertisment

सरकार ने हालात पर नजर रखने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग (Transport Department) को अलर्ट किया है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, और जल्द ही वार्ता के जरिए हल निकालने की कोशिश की जाएगी

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: रायपुर सहित इन जिलों में अगले 4 दिन हल्की बारिश के आसार, जानें क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें