Advertisment

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने स्थगित किया आंदोलन: कलेक्टर से हुई बैठक के बाद फैसला, मांगों पर बनी सहमति

Chhattisgarh Driver Mahasangh Strike: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने स्थगित किया आंदोलन, कलेक्टर से हुई बैठक के बाद फैसला, मांगों पर बनी सहमति

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Driver Mahasangh Strike

Chhattisgarh Driver Mahasangh Strike: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शनिवार से चल रहा ड्राइवर महासंघ (Driver Mahasangh) का “स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन” अब अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। महासंघ के प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच शनिवार, 26 अक्टूबर 2025 को रायपुर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

Advertisment

कलेक्टर रायपुर (Collector Raipur) की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासंघ की 11 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद महासंघ ने कहा कि सरकार ने उनकी बातों पर सकारात्मक रुख दिखाया है। तय किया गया कि आगामी 6 या 7 नवंबर को शासन के उच्च अधिकारियों के साथ प्रतिनिधि मंडल (Delegation) की बैठक होगी। तब तक आंदोलन को स्थगित रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Naxal: कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 18 हथियार किए जमा, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर लगाम की बड़ी सफलता

कलेक्टर को सौंपा गया मांगपत्र

ड्राइवर महासंघ ने अपनी सभी 11 सूत्रीय मांगों को लिखित रूप में कलेक्टर को सौंपा। महासंघ के सदस्यों ने बताया कि यदि शासन की ओर से ठोस निर्णय नहीं लिए गए, तो आंदोलन दोबारा शुरू किया जा सकता है।

Advertisment

क्या हैं प्रमुख मांगें?

महासंघ की सबसे बड़ी मांग प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी (Total Prohibition) लागू करने की है। उनका कहना है कि शराब के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है और ड्राइवरों की छवि पर भी इसका गलत असर पड़ता है।

दूसरी अहम मांग है ड्राइवर आयोग (Driver Commission) और ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड (Driver Welfare Board) का गठन, जिससे चालक वर्ग के लिए एक अलग नीति बनाई जा सके।

महासंघ ने मांग की है कि कमर्शियल लाइसेंस (Commercial License) पर बीमा की अनिवार्य व्यवस्था की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में ड्राइवरों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये और अपंगता की स्थिति में 5 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की मांग भी रखी गई है।

Advertisment

सामाजिक सुरक्षा और सम्मान की मांग

ड्राइवरों ने यह भी कहा कि उन्हें हेल्थ कार्ड (Health Card) उपलब्ध कराया जाए, ताकि नियमित स्वास्थ्य जांच हो सके। 55 वर्ष की आयु पूरी करने पर पेंशन (Pension) सुविधा दी जाए।
साथ ही, ड्राइवरों के बच्चों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण (Reservation) मिले।

इसके अलावा, राज्य के हर जिले में ड्राइवर स्मारक (Driver Memorial) निर्माण और ड्राइवरों के साथ होने वाली मारपीट या लूट की घटनाओं पर पांच साल तक की कठोर सजा (Strict Punishment) का प्रावधान किया जाए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने पर बवाल: भूपेश बघेल बोले यह जनता का अपमान, CM साय ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें