Advertisment

छत्तीसगढ़ में बढ़ते डॉग बाइट के मामले: मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, नगरीय निकायों से मांगी ये जानकारी

Chhattisgarh Dog Bite Cases: छत्तीसगढ़ में बढ़ते डॉग बाइट के मामले: मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, नगरीय निकायों से मांगी ये जानकारी

author-image
Harsh Verma
CG News: राजधानी में कुत्तों का आतंक, ढाई साल की बच्ची पर हमला, निगम अकुंश लगाने में नाकाम

Chhattisgarh Dog Bite Cases: छत्तीसगढ़ में बीते एक साल में कुत्तों ने 1 लाख 19 हजार 928 लोगों को काटा है. कुत्तों के काटने से साल भर में 3 लोगों की जान भी चली गई है. अब मानव अधिकार आयोग ने बढ़ते डॉग बाइट की घटनाओं पर खुद संज्ञान लिया है. मानव अधिकार आयोग ने रायपुर नगर निगम समेत प्रदेश के सभी जिलों के नगरीय निकाय को आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण की 15 दिनों में जानकारी मांगी है.

Advertisment

   कुत्तों के काटने से पूरे देश में 286 मौतें

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग ने बढ़ते डॉग बाइट की घटनाओं पर संज्ञान लिया है।

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक ने मीडिया से बताया कि, कुत्तों के काटने से पूरे देश में 286 मौतें हुई हैं. इतनी बड़ी संख्या में कुत्तों के काटने का मामला मानव जीवन के लिए संकट और भयावह स्थिति को दर्शाता है. यह एक महामारी के रूप में है.

मानव आयोग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक राजधानी में 15 हजार 953 डॉग बाइट के मामले सामने आए. वहीं बलौदाबाजार में 1, कोरबा में 1 और राजनांदगांव में 1 मौत हो चुकी है. गिरिधारी नायक कहा कि, यह बेहत घातक है. कई जगह तो लोग तड़के सुबह या देर रात में घर से बाहर नहीं निकल पा रहे. कुत्तों के काटने से मानव अधिकार भी प्रभावित हो रहे हैं.

   कुत्ते के काटने पर कर सकते हैं शिकायत

अगर किसी को पालतु कुत्ता काटता है तो वह पुलिस थाने में शिकायत भी कर सकता है. कुत्ते के ऑनर के खिलाफ पालतू जीव को ध्यान से नहीं रखने के तहत केस दर्ज कराया जा सकता है. अभी हाल ही में रायपुर में 2 पिटबुल डॉग के डिलीवरी बॉय पर हमला करने के मामले में मालिक अक्षय राव की गिरफ्तारी भी हुई थी. हालांकि थो़ड़े समय बाद उसको जमानत भी मिल गई थी.

Advertisment

इसी तरह अगर किसी को आवारा कुत्ते काटते हैं या क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है तो आप नगर निगम निदान 1100 में कॉल कर सकते हैं. वहीं, नगर निगम के हेड ऑफिस या जोन ऑफिस में जाकर शिकायत भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट का हुआ विस्तार: रनवे की लंबाई 966 मीटर बढ़ाई गई, अब राजधानी से यहां के लिए भी उड़ान भर सकेंगे यात्री

Advertisment
चैनल से जुड़ें