Advertisment

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की नियुक्ति: राज्य में 9 विशेषज्ञ चिकित्सक और 10 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति

Chhattisgarh Doctors Appointment: छत्तीसगढ़ में 9 विशेषज्ञ चिकित्सक और 10 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति की गई। इनकी नियुक्ति जिला स्तर के अस्पतालों पर की गई है।

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Doctors Appointment

Chhattisgarh Doctors Appointment: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 10 चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्ति के आदेश शुक्रवार को जारी किए गए। ये सभी नियुक्तियों संविदा आधार पर दी गई हैं। कुछ दिनों पहले ही सीएम विष्णुदेव साय ने इन डॉक्टरों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी थी। ये सभी नियुक्तियों जिला स्तर के अस्पतालों में गई हैं।

Advertisment

देखें विशेषज्ञ चिकित्सकों की लिस्ट-

publive-image

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों- एनएचएम (संविदा) के पद पर जो चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है उनमें-

  • डॉ. रमन जोगी- जिला अस्पताल (डीईआईसी) जिला बिलासपुर।
  • डॉ. योगेश कुमार शर्मा- जिला अस्पताल, दुर्ग।
  • डॉ. आकांक्षा गुप्ता- जिला अस्पताल, जांजगीर
  • डॉ. नवनीत सिंह ठाकुर- जिला अस्पताल (एसएनसीयु) जिला कबीरधाम।
  • डॉ. भावना चौरे- जिला अस्पताल, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई।
  • डॉ. नीरज कुमार- जिला अस्पताल जिला मुंगेली
  • डॉ. अनिल खापर्डे- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी (एफआरयू) जिला महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।
  • डॉ. उमा खपार्डे- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी (एफआरयू) जिला महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।
  • डॉ. राजभान प्रजापति- जिला अस्पताल, जिला सूरजपुर।

देखें 10 चिकित्सा अधिकारियों की लिस्ट-

publive-image

शुक्रवार को जारी चिकित्सा अधिकारी एनएचएम (संविदा) के पद पर सभी 10 नियुक्तियों बस्तर संभाग के जिलों में की गई हैं। जिनमें-

Advertisment
  • डॉ. आरुचि शर्मा- शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर वार्ड नं. 01 रेलवे कॉलोनी दंतेवाड़ा, जिला दंतेवाड़ा।
  • डॉ. अंकित सिंह राजपूत- जिला अस्पताल, दंतेवाड़ा।
  • डॉ. भुनेश्वर नेताम- शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, वार्ड नं. 03 कैलाश नगर, किरन्दुल, जिला दंतवाड़ा।
  • डॉ. शिवानी कोर्राम- शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बचेली, जिला दंतेवाड़ा।
  • डॉ. सुब्रत मल्लिक- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायेलीबेड़ा, जिला कांकेर।
  • डॉ. अकांक्षा दारियो- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमोड़ा, जिला कांकेर।
  • डॉ. रोहिणी राणा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- विश्रामपुरी, जिला कोण्डागांव।
  • डॉ. यामिनी कांगे- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-फरसगांव, जिला नारायणपुर।
  • डॉ. अनिल कुमार पटेल- जिला अस्पताल, जिला सुकमा।
  • डॉ. कुनाल सिंह साहू- जिला अस्पताल, जिला सुकमा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: SC में ढेबर की मेडिकल रिपोर्ट निकली फर्जी, हाईकोर्ट से मिली थी बेल, डॉक्टर की भी नौकरी गई

Chhattisgarh Doctors Appointment 9 specialist doctor 10 medical officers doctor Contract Appointment CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें