CG Civil Judges Appointment: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य की जिला अदालतों में 48 नए सिविल जजों की परीवीक्षा अवधि के तहत नियुक्ति की गई है। यह नियुक्तियां लोअर जुडिशियरी सर्विस (Lower Judiciary Service) के अंतर्गत की गई हैं। सभी नव नियुक्त जजों को विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
प्रतिभाशाली नामों को मिली न्यायिक जिम्मेदारी
इस बार जिन युवा और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को नियुक्ति मिली है, उनमें श्वेता दीवान, महिमा शर्मा, निखिल साहू, प्रियदर्शन गोस्वामी, आयुषी शुक्ला, भामिनी पटेल, नंदिनी पटेल, आरती ध्रुव, अदिति शर्मा, द्विज सिंह सेंगर, शारदा शर्मा, ताप्ती राघव, आदित्य जैन जैसे नाम प्रमुख हैं। ये सभी अब अपने-अपने जिला अदालतों में न्यायिक कार्यभार संभालेंगे।
देखें लिस्ट –



