Advertisment

विश्‍व दिव्‍यांग दिवस: छत्‍तीसगढ़ में सरकार को अपना वादा याद दिलाने दिव्‍यांगों ने निकाली रैली, पुलिस ने रोका

Chhattisgarh Disability Day 2024 Protest Update; छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ 3 दिसंबर यानी आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का बहिष्कार किया है। संघ ने कहा कि 2 महीने पहले दिव्यांग संघ ने प्रदेश में फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट

author-image
Sanjeet Kumar
CG Divyang Protest। CG Disability Day Boycott

CG Disability Day Boycott

CG Disability Day Boycott: छत्‍तीसगढ़ में दिव्‍यांगों ने विश्‍व दिव्‍यांग दिवस का बहिष्‍कार (CG Disability Day Boycott) किया है। इसको लेकर छत्‍तीसगढ़ दिव्‍यांग सेवा संघ ने 3 दिसंबर को अपनी मांगों और सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए आज रैली निकालने का फैसला लिया है। रैली सीएम हाउस तक निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत होने के बाद रैली को पुलिस ने बीच रास्‍ते ही रोक दिया है।

Advertisment

दिव्‍यांग संघ ने जानकारी दी कि दो महीने बीत गए हैं, संघ ने प्रदेश में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से सरकारी नौकरी पाने वाले अफसरों की जानकारी देकर खुलासा किया था। इसी के साथ ही इन पर एक्‍शन के लिए सीएम विष्‍णुदेव साय और मंत्री से भेंटकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन उक्‍त मामले में कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है।

राज्‍य को दी केवल 500 रुपए पेंशन

दिव्यांग संघ अध्यक्ष बोहित राम ने जानकारी दी कि सरकार हमारे साथ धोखा (CG Disability Day Boycott) कर रही है। प्रदेश में 500 रुपए पेंशन दिव्‍यांगों को दी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि 2500 रुपए देने की घोषणा बीजेपी ने अपने वादे में की थी, उक्‍त राशि को आज तक बढ़ाया नहीं गया है।

100 तक दिव्‍यांग भी होंगे शामिल

संघ अध्‍यक्ष ने जानकारी दी कि पैदल मार्च और आंदोलन (CG Disability Day Boycott) में प्रदेशभर से दिव्‍यांग शामिल हुए हैं। इस आंदोलन में 80 से 100 प्रतिशत तक दिव्‍यांग लोग भी शामिल हुए। पैदल मार्च तेलीबांधा तालाब से मुख्यमंत्री निवास तक निकाला जाएगा। यह पैदल मार्च आज शुरू होकर धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। यह तीन दिनों में सीएम हाउस पहुंचेगा। हालांकि पुलिस ने आधे रास्‍ते ही रोक लिया है

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: नए साल की करें शानदार शुरुआत: आईआरसीटीसी आपके लिए लाया थाईलैंड का रोमांचक टूर पैकेज, रहने से लेकर यह व्यवस्था फ्री

दिव्‍यांगों की प्रमुख मांगे जो अधूरी है

फर्जी दिव्‍यांग सर्टिफिकेट से अफसर बने लोगों की बर्खास्‍तगी, राज्‍य मेडिकल (CG Disability Day Boycott) बोर्ड से इनकी डिप्‍टी कलेक्‍टर्स की जांच कराने की मांग।

दिव्‍यांग महिला, जिनकी उम्र 30 से 40 साल तक हो गई है, उनकी शादी नहीं हो पाई है, उन्‍हें महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाए।

Advertisment

दिव्यांगों की पेंशन 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 5 हजार रुपए की जाए। दूसरे राज्‍यों में दिव्यांगजनों को 4 से 5 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जा रही है।

सभी विभागों में दिव्यांग कोटा के बैकलॉग पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाकर विज्ञापन जारी करें।

कोरोना से पहले जिन दिव्यांगों ने सरकार से लोन लिया था, उन सभी दिव्यांगजनों का लोन माफ किया जाए।

Advertisment

शासकीय पदों पर नियुक्त दिव्यांग कर्मचारी की पदोन्नति पर तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: धान खरीदी केंद्र चलो अभियान: कांग्रेस का छत्‍तीसगढ़ के उपार्जन केंद्रों पर प्रदर्शन, भूपेश-दीपक समेत कई नेता पहुंचे

Chhattisgarh Disability Service Association Disability Day boycott fake disability certificate Disability Association President
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें