तमिलनाडु में आए फेंगल चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी कलेक्टर्स को धान खरीदी केंद्रों पर धान को बारिश से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कलेक्टर बलौदाबाजार ने जिले के सभी उपार्जन केंद्रों के प्रभारियों को पत्र जारी किया है।
इस पत्र में कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी धान खरीदी केंद्र प्रभारी को बारिश से धान को बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसी के साथ ही सभी केंद्रों में कवर कैप रखने के लिए कहा है।
लापरवाही बरती तो गिरेगी गाज
बलौदाबाजार कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए केंद्र प्रभारियों से कहा है कि बारिश में धान भीगा तो इसके लिए जिम्मेदार खरीदी केंद्र प्रभारी होंगे। उक्त आदेश का पालन न करने और लापरवाही बरतने पर प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: फेंगल तूफान का असर: छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना, CM विष्णुदेव साय ने धान को पानी से बचाने कलेक्टर्स को दिए निर्देश
किसानों के लिए हो अलाव की व्यवस्था
कलेक्टर ने सभी खरीदी केंद्रों को निर्देश जारी किए हैं कि किसान अपनी धान विक्रय के लिए सुबह से ही उपार्जन केंद्र पहुंच जाते हैं। ऐसे में उन्हें ठंड से राहत मिले, इसके लिए अलाव की व्यवस्था की जाए। अब तापमान में गिरावट आने लगी है। इससे जिले में ठंड के आसार बढ़ गए हैं। वहीं कलेक्टर ने सभी एसडीएम, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सहकारिता बैंक, खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। निरीक्षण के बाद कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: कांग्रेस का धान खरीदी केंद्र चलो अभियान: छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर से हर उपार्जन केंद्र जाएगी टीम, जानेंगे हकीकत