/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Villagers-Protest.webp)
CG Villagers Protest
CG Villagers Protest: छत्तीसगढ़ के धमतरी में व्यापारी संघ ने आज 29 नवंबर को शहर बंद कर दिया है। व्यापारियों और शहरवासियों व मेघा ग्राम वासियों की मांग है कि कुरुद से मगरलोड को जोड़ने वाली ताराचंद पुल क्षतिग्रस्त है। इस पुल को क्षतिग्रस्त हुए 2 माह से अधिक समय बीत गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1862413080237420882
पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों (CG Villagers Protest) और शहरवासियों को करीब 22 किलोमीटर घूमकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। इससे परेशान ग्रामीणों ने प्रदेर्शन शुरू कर दिया है। वहीं चक्का जाम भी ग्रामीण कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि उन्हें हर दिन 22 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। इससे समय और पैसों दोनों का नुकसान क्षेत्र के लोगों को हो रहा है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
वैकल्पिक मार्ग की मांग
धमतरी के शहरवासी और क्षेत्र के ग्रामीण, मेघा ग्राम (CG Villagers Protest) के लोगों ने शहर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शहर की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। वहीं ग्रामीणों ने व्यापारी संघ के बैनर तले धरना दिया है। जहां सरकार से पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को उग्र करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बलरामपुर में पटवारी सस्पेंड: जमीन की खरीदी-बिक्री में अनियमितता बरतने पर एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित
प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात
धमतरी में व्यापारियों के बंद (CG Villagers Protest) बुलाने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जहां पुलिस किसी तरह की भीड़ को एकत्रित होने से मना कर रही है। वहीं हर तरफ से पुलिस निगरानी कर रही है। ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।
ये खबर भी पढ़ें: मासूम के हत्यारे को फांसी: रायपुर में हैवान ने चार साल के मासूम को जिंदा जलाया, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें