Advertisment

धान खरीदी पर साय सरकार का फैसला: 15 नवंबर से 25 लाख किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी, 7 दिन में भुगतान

Chhattisgarh Dhaan Kharidi: धान खरीदी पर साय सरकार का फैसला, 15 नवंबर से 25 लाख किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी, 7 दिन में भुगतान

author-image
Harsh Verma
cg cabinet meeting decisions

Chhattisgarh Dhaan Kharidi: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (Paddy Procurement) को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट (Cabinet Meeting) बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक धान खरीदी का ऐलान किया है। इस बार प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा।

Advertisment

सरकार ने किसानों को भरोसा दिया है कि खरीदी के 6 से 7 दिन के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा ताकि किसानों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ के अतरिया गांव में दंपती की बेरहमी से हत्या: घर में मिला खून से लथपथ शव, पड़ोसी हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

‘तुंहर हाथ’ मोबाइल एप से मिलेगी कतारों से मुक्ति

साय सरकार ने इस बार किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए ‘तुंहर हाथ’ (Tunhar Hath) मोबाइल एप लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके माध्यम से किसान स्वयं अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन टोकन बुक कर सकेंगे और निर्धारित दिन में धान बेचने जा सकेंगे। इससे समितियों में लगने वाली लंबी कतारों से राहत मिलेगी।

Advertisment

ई-केवाईसी और डिजिटल सर्वे से पारदर्शिता पर जोर

धान खरीदी (Dhaan Kharidi) में पारदर्शिता लाने के लिए इस वर्ष ई-केवाईसी (e-KYC) को अनिवार्य किया गया है। भारत सरकार (Government of India) के कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के एग्रीस्टेक पोर्टल (Agristack Portal) में किसानों का पंजीयन आवश्यक होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

साथ ही, प्रदेश के 20,000 ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे (Digital Crop Survey) और मैनुअल गिरदावरी के आंकड़े ग्रामसभाओं में पढ़े जा रहे हैं, जिससे वास्तविक रकबे का निर्धारण सुनिश्चित किया जा सके।

धान खरीदी केंद्रों में नई व्यवस्था और सख्त निगरानी

राज्य में 2,739 खरीदी केंद्रों (Procurement Centers) के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी। समितियों को खरीदी के दौरान शून्य सूखत (Zero Shortage) लाने पर ₹5 प्रति क्विंटल का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा, पुराने और नए जूट बारदानों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisment

धान की रिसाइक्लिंग और अवैध आवक रोकने के लिए पहली बार इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Integrated Command and Control Centre) मार्कफेड (Markfed) कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। जिलों में भी कंट्रोल रूम बनेंगे और सीमावर्ती जिलों में विशेष चेकिंग दल (Special Checking Teams) तैनात रहेंगे।

कलेक्टर होंगे खरीदी केंद्र प्रभारी

धान खरीदी (Paddy Procurement) व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर (Collector) स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को खरीदी केंद्र प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इससे स्थानीय स्तर पर निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: ACB ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगी थी घूस

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें