Deputy CM Arun Sao News: छत्तीगसढ़ के पीडब्लूडी, नगरीय प्रशासन और पीएचई मिनिस्टर अरुण साव अपने पहले विदेश दौरे पर जाने के लिए राजधानी रायपुर से रवाना तो हो गए थे पर वे अमेरिका नहीं पहुंच पाए।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनके किसी मंत्री का यह पहला विदेश दौरा है। अरुण साव छत्तीसगढ़ के दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक हैं। अरुण साव के पास 3 बड़े विभाग हैं जिनमें पीडब्लूडी भी शामिल हैं।
CG News: रायपुर से निकले पर अमेरिका नहीं पहुंच पाए डिप्टी CM, 3 दिनों से दिल्ली में हैं अटके, जानें क्या रही वजह#CGNews #Raipur #America #ArunSaohttps://t.co/RHEEezSTmf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 29, 2024
सचिव के साथ निकले मंत्री
आपको बात दें कि डिप्टी सीएम अपने पीडब्लूडी विभाग के सचिव डॉ0 कमलप्रीत सिंह (Deputy CM Arun Sao And Kamalpreet Singh) के साथ 26 अगस्त को राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
डिप्टी सीएम और सचिव अमेरिका का वीजा क्लियर होने की प्रतीक्षा में दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव और उनके पीडब्लूडी सचिव कमलप्रीत सिंह मैरीलैंड, न्यूयॉर्क, कैलिफ़ोर्निया, वर्जीनिया और कोलंबिया जिले के विभिन्न प्रोजेक्ट स्थलों का दौरा करना है। जहाँ ये उन्नत सड़क निर्माण तकनीकों और प्रबंधन प्रक्रियाओं को भी देखेंगे।
लंबे समय से चल रही थी अमेरिका जानें की बात
डिप्टी सीएम अरुण साव के अमेरिका दौरे की चर्चा पिछले 15 दिनों से चल रही थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले ही उन्हें अमेरिका रवाना होना था। मगर अफसरों की मानें तो अमेरिकी दूतावास ने उनका वीजा क्लियर नहीं किया था।
वीजा क्लियर होने का संकेत मिलने पर वे 26 अगस्त को सचिव कमलप्रीत को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। आपको बता दें कि वह तीन दिन से छत्तीसगढ़ सदन में वीजा का इंतजार कर रहे हैं। अरुण साव के करीबी लोगों का कहना है कि गुरुवार को शायद वीजा क्लियर हो सकता है।
उनका पहले से अमेरिकी फ्लाइट की टिकिट बुक है। इसे भी एक्सटेंड कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मंत्री गुरुवार को रात की फ्लाइट से अमेरिका रवान हो सकते हैं। अरुण साव 5 सितम्बर को भारत वापस आएंगे।
क्या है इस दौरे का उद्देश्य
जानकारी के लिए बता दें कि एशियाई विकास बैंक ने छत्तीसगढ़ को ये मौका दिया है। इस दौरे का उद्देश्य राज्य की सड़क प्रोजेक्ट्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकों और प्रथाओं को अपनाना है। जिससे छत्तीसगढ़ में चल रही सड़कों के निर्माण और उन्नयन प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
इसके साथ ही दौरे का मुख्य लक्ष्य छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सड़कों के प्रबंधन और निर्माण की जानकारी देना है। इससे राज्य में चल रही परियोजनाओं की गुणवत्ता और कार्यकुशलता में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें- CG News: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर होगा राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन, CM साय करेंगे खिलाड़ियों को पुरस्कृत