Advertisment

छत्तीसगढ़ की बेटी अब तुर्की में लहराएगी तिरंगा: वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में टिकेश्वरी का चयन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बेटी वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में भारतीय टीम में खेलेगी। यह स्पर्धा मई महीने में अंटालिया (टर्की) में होगी।

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जुझारू और प्रेरणादायक म्यू थाई खिलाड़ी टिकेश्वरी साहू अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए अंटालिया (टर्की) जा रही हैं। वह 12 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि हैं, जिन्हें 22 से 31 मई 2025 तक होने वाली वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन IOC (International Olympic Committee) द्वारा मान्यता प्राप्त IFMA (International Federation of Muaythai Associations) कर रही है।

Advertisment

publive-image

मां मजदूर, बेटी बनी देश की आशा

टिकेश्वरी की मां आज भी मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करती हैं। पिता का साथ बचपन में ही छूट गया, लेकिन मां और बेटी ने मुश्किलों का सामना किया। आज टिकेश्वरी BPL परिवार से निकलकर पांच बार की राष्ट्रीय चैंपियन और चार बार की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से गुजरात जाने वाली 10 ट्रेनों का स्टॉपेज बदला: 3 अप्रैल से उधना स्टेशन पर रुक रहीं, इस वजह से हुआ बदलाव

युवाओं के लिए बनी प्रेरणास्त्रोत

टिकेश्वरी अब युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। इसके अलावा, वे दंतेवाड़ा में खेल और युवा कल्याण विभाग में कोच के तौर पर काम कर रही हैं। वे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रही हैं। एक खिलाड़ी होने के नाते, वे समाज को खेलों के जरिए नई दिशा भी दिखा रही हैं।

Advertisment

CG में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: 31 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8 इनामी माओवादियों ने भी हथियार डाले

CG Naxal Surrender News

CG Naxal Surrender News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘लोन वर्राटू’ और ‘माड़ बचाओ’ अभियानों का बड़ा असर सामने आ रहा है। सोमवार को दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में कुल 31 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 8 इनामी माओवादी भी शामिल हैं। इन पर कुल 8 लाख रुपए तक का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा जिले में 26 माओवादियों ने हथियार डाले, जिनमें 3 इनामी नक्सली शामिल हैं। सबसे प्रमुख नाम राजेश कश्यप, जो आमदई एरिया जनमिलिशिया कमांडर था और उस पर 3 लाख रुपए का इनाम था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

chhattisgarh news Tikeshwari Sahu Muay Thai Chhattisgarh Muaythai Player World Muaythai Championship 2025 Tikeshwari Sahu Turkey Championship Female player of Chhattisgarh Raipur Sports News IFMA Muaythai India Team Antalaya Turkey Muaythai 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें