Advertisment

वैलेंटाइन डे पर सरेंडर कर चुके नक्सलियों को मिला खास तोहफा, पुलिस ने धूमधाम से कराई 15 जोड़ों की शादी

छत्तीसगढ़: वैलेंटाइन डे पर सरेंडर कर चुके नक्सलियों को मिला खास तोहफा, पुलिस ने 15 जोड़ों की कराई शादीChhattisgarh Dantewada Police organised marriage ceremony for 15 surrendered Naxals on Valentines Day

author-image
Sonu Singh
वैलेंटाइन डे पर सरेंडर कर चुके नक्सलियों को मिला खास तोहफा, पुलिस ने धूमधाम से कराई 15 जोड़ों की शादी

Image Source: Twitter@ANI

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा में सरेंडर कर चुके नक्सलियों को पुलिस ने खास तोहफा दिया है। दंतेवाड़ा पुलिस (Dantewada Police) ने कल वैलेंटाइन डे के मौके पर आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए एक विवाह समारोह आयोजित किया। इसमें पुलिस ने 15 जोड़ों की शादी कराई। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे है।

Advertisment

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, 'जिन नक्सलियों की शादी हुई है, इन सभी ने 6 महीने के अंदर सरेंडर किया है। शादी समारोह में इनका परिवार भी मौजूद था। हमारी कोशिश है सभी नक्सली मुख्य धारा में लौटें।'

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ही शादी समारोह का आयोजन किया था। मुख्य धारा में लौटे नक्सलियों की शादी में पुलिसवाले बाराती बने हुए थे और अफसर घराती थे। अफसरों ने ही बरातियों का स्वागत किया है। इसके बाद कन्यादान किया। इस समारोह के लिए कारली हेलीपैड के पास बहुत शानदार मंडप भी बनाया गया था।

Advertisment
Chhattisgarh Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News Dantewada bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP Dantewada Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें