Advertisment

Chhattisgarh DA Hike News: 18 जून को कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों का DA बढ़ोतरी संभव, किसानों के लिए भी फैसलों की उम्मीद

Chhattisgarh DA Hike News, 7th Pay Commission: छत्तीसगढ़ में 18 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के DA में 2% बढ़ोतरी की संभावना है। किसानों के लिए भी बड़ी राहत योजनाओं पर मुहर लग सकती है। CG Cabinet Meeting June 2025

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Cabinet Meeting DA Hike News

Chhattisgarh Cabinet Meeting DA Hike News

Chhattisgarh Cabinet Meeting DA Hike News: छत्तीसगढ़ में 18 जून को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हो सकती है।

Advertisment

दरअसल, वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 53% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी फिलहाल 53% DA मिल रहा है। ऐसे में साय सरकार अगर 2 प्रतिशत की और वृद्धि करती है तो राज्य कर्मचारियों का DA बढ़कर 55% हो सकता है, जिससे उन्हें बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी।

[caption id="attachment_840128" align="alignnone" width="1184"]Chhattisgarh Cabinet Meeting DA Hike News Chhattisgarh Cabinet Meeting DA Hike News[/caption]

मार्च में हुई थी आखिरी बढ़ोतरी

मार्च 2025 में बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 3% DA की बढ़ोतरी (Chhattisgarh DA Hike) की थी, जिसके बाद यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था। अब एक बार फिर साय कैबिनेट की बैठक (CG Cabinet Meeting June 2025) से पहले यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाएगा, खासकर तब जब जुलाई में केंद्र सरकार भी DA की अगली किस्त घोषित कर सकती है।

Advertisment

फिलहाल छठवें वेतनमान के कर्मचारियों को 7% की दर से DA दिया जा रहा है। अगर कैबिनेट में नई घोषणा होती है तो छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के लिए भी DA दर में संशोधन संभव है, जिससे उन्हें भी आर्थिक लाभ मिल सकेगा।

किसानों के लिए भी आ सकते हैं राहत के फैसले

[caption id="attachment_840129" align="alignnone" width="1102"]Chhattisgarh Kisan Relief Scheme Chhattisgarh Kisan Relief Scheme[/caption]

कैबिनेट की यह बैठक सिर्फ कर्मचारियों के लिए ही नहीं, बल्कि किसानों के लिए भी अहम मानी जा रही है। राज्य में मानसून की दस्तक के साथ ही खेती-किसानी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में खाद, बीज और सिंचाई सुविधा से जुड़ी कई योजनाओं और सब्सिडी पर बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। यह फैसला खासतौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को राहत देने वाला हो सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय, गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला, देखें नया टाइम टेबल

लाखों को होगा सीधा फायदा

राज्य के कर्मचारी संगठन लंबे समय से DA बढ़ोतरी (Chhattisgarh DA Hike) की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अगर 18 जून की बैठक में सरकार यह फैसला करती है तो राज्य के 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंशनभोगियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। यह फैसला राज्य के अंदरूनी बाजार और उपभोक्ता खर्च को भी प्रोत्साहित करेगा।

ये भी पढ़ें:  CG Shaheed Pratima: सीजी में 1400 शहीदों और आम नागरिकों को मिलेगा अमर सम्मान, इस खास संगमरमर से बनाई जाएंगी प्रतिमाएं

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
7th Pay Commission CG Cabinet Meeting Decision सरकारी कर्मचारियों की सैलरी CG Cabinet Meeting June 2025 छत्तीसगढ़ डीए न्यूज़ DA Hike Chhattisgarh 2025 7th Pay Commission CG June 2025 Cabinet Meeting Vishnudev Sai Government News Chhattisgarh Kisan Relief Scheme Chhattisgarh DA Hike News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें