हाइलाइट्स
- 10 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का बड़ा खुलासा
- पुलिस ने मुख्य आरोपी को पुणे से किया गिरफ्तार
- फर्जी इन्वेस्टमेंट और जॉब स्कीम के नाम पर करता था ठगी
CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ पुलिस के “मिशन साइबर सुरक्षा” के तहत 10 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का बड़ा खुलासा हुआ। राजनांदगांव साइबर सेल ने कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर से जुड़े मुख्य आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया। आरोपी भारतीय नागरिकों को फर्जी इन्वेस्टमेंट और जॉब स्कीम के नाम पर ठगता था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सड़क हादसा: पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
कैसे की जाती थी ठगी?
पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत के लोगों को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट (Investment) और जॉब स्कीम (Job Scheme) के नाम पर ठगता था। इससे पहले भी इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी और उसका गिरोह Shadi.com प्लेटफॉर्म, Adoni One ग्रुप, CISCO और COSTCOP जैसी फर्जी कंपनियों के नाम पर लोगों को फंसाते थे। ये गिरोह भारतीयों को फर्जी ऑनलाइन जॉब (Online Job) और टास्क देकर लाखों की ठगी करते थे।
गुजरात का रहने वाला है आरोपी

आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड और 8 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि गिरोह ने पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को ठगकर करीब 10 करोड़ रुपये कमाए।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अलकेष कुमार प्रेमजी भाई मांगे है। वह वलसाड (गुजरात) का रहने वाला है और फिलहाल कंबोडिया स्थित कॉल सेंटर में सक्रिय था।
पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और फर्जी इन्वेस्टमेंट या जॉब स्कीम से बचने की अपील की है।