Advertisment

CG CRPF Soldier News: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में CRPF जवान ने बाथरूम में खुद को मारी गोली, 2 दिन पहले छुट्टी से लौटा कैंप

CG CRPF Soldier News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने कैंप के बाथरूम में

author-image
Aman jain
CG CRPF Soldier News

CG CRPF Soldier News

CG CRPF Soldier News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने कैंप के बाथरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे कैंप में हड़कंप मच गया है। पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834842018700202368

2 दिन पहले छुट्टी से लौटा था जवान

पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो आत्महत्या करने वाले जवान का नाम विपुल भूयान है, जो CRPF की 226 बटालियन में तैनात था। विपुल भूयान असम का निवासी था और दो दिन पहले ही छुट्टी से वापस लौटा था। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

publive-image

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव (CG CRPF Soldier News)

सुकमा पुलिस इस आत्महत्या की घटना की गहराई से जांच कर रही है। कैंप में हुई इस घटना की जानकारी तुरंत CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद, CRPF और स्थानीय पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।

जांच के लिए CRPF और पुलिस बल सक्रिय हैं। SSP निखिल राखेचा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है। विपुल भूयान, जो मूलतः असम का निवासी था, ने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

Advertisment

मृत जवान के डेड बॉडी को पूरी प्रक्रिया के बाद उसके गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा। इस आत्महत्या के बाद साथी जवानों में शोक का माहौल है।

छुट्टी से आने के बाद परेशान था जवान

प्रारंभिक जांच के अनुसार, जवान विपुल भूयान छुट्टियों से लौटने के बाद से परेशान था। हालांकि, उसकी परेशानी और आत्महत्या करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह मामला गादीरास थाना क्षेत्र का है, और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Naxalites News: आत्मसमर्पित नक्सलियों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार, नक्सल पुनर्वास के लिए व्यापक नीति लाएगी CG सरकार

Advertisment
topnews sukma naxal news sukma crpf camp SOLDIER SHOT HIMSELF IN SUKMA जवान ने खुद को मारी गोली सुकमा सीआरपीएफ कैंप CRPF Soldier Suicide Sukma Camp Incident Vipul Bhuyan Suicide CRPF 226 Battalion Sukma Security Camp Central Reserve Police Force Suicide Sukma Police Investigation CRPF Suicide Case Assam CRPF Soldier Sukma Mental Health Issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें