Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना: कांकेर में पत्‍नी ने आराम के लिए कहा तो पति ने दी खौफनाक सजा, खेत में ही....

Chhattisgarh Kanker Husband Wife Death by burning (Immolation) Case Update छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले से दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है। जहां कोरर थाना क्षेत्र के गाँव ऊपरतोनका में एक पति ने पत्‍नी से मामूली विवाद होने पर उसे खेत में जिंदा जला दिया

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Crime

Chhattisgarh Crime

Chhattisgarh Crime: छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले से दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है। जहां कोरर थाना क्षेत्र (Chhattisgarh Crime) के गाँव ऊपरतोनका में एक पति ने पत्‍नी से मामूली विवाद होने पर उसे खेत में जिंदा जला दिया। इस घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार आरोपी पति छेरकू राम और उसकी पत्नी चैती बाई सुबह खेत में आम के पेड़ के नीचे बैठे थे। चैती बाई ने थकान के कारण खेत में ही थोड़ी देर आराम करने की इच्छा जताई, जिस पर दोनों में तकरार हो गई।

धान के सूखे भूसे में जिंदा जला दिया

प‍त्‍नी के थोड़ी देर आराम करने की बात पति को इतनी नागवार गुजरी की उसने महिला को गुस्‍से में आकर थप्‍पड़ (Chhattisgarh Crime) जड़ दिए। गुस्से में आकर छेरकू ने पत्नी को 2-3 थप्पड़ मारे, जिससे वह ज़मीन पर गिर गई। जब वह नहीं उठी, तो उसने पास से धान का पैरा (सूखा भूसा) उठाया और पत्नी के ऊपर डालकर माचिस से आग (Chhattisgarh Crime) लगा दी। कुछ ही पलों में चैती बाई की जलकर मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा मेजर खुशबू पाटनी का गुस्सा खून खौल रहा, दिल जल रहा’ पाकिस्तान को खत्म करो…

Advertisment

आरोपी पति को पुलिस ने किया अरेस्‍ट

इस घटना की सूचना जब ग्रामीणों और आसपास के लोगों को पता चलती तो उन्‍होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छेरकू राम को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: इनकम टैक्‍स में गड़बड़ी स्‍वीकार करने पर नहीं लगेगा करदाताओं पर जुर्माना, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Chhattisgarh Chhattisgarh crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें