हाइलाइट्स
-
अपनी कक्षा की दोस्त से बात करने को लेकर विवाद
-
दूसरे स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बाहर किया हमला
-
बीच-बचाव में छात्र का भाई भी हुआ घायल
Chhattisgarh Crime News: राजधानी रायपुर में होलीक्रास स्कूल कांपा में एग्जाम देकर लौट रहे दो छात्रों पर दूसरे स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को चाकू से हमला कर दिया. छात्र अपने क्लास की लड़की से बात करता था. जिस बात से नाराज दूसरे स्कूल के छात्रों ने स्कूल के बाहर उसपर चाकू से हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि 8वीं क्लास में पढ़ रहा छात्र परीक्षा देकर अपने घर जा रहा था. तभी स्कूल के बाहर गुढि़यारी स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के लड़के आ गए. आरोपी छात्रों ने स्टूडेंट को घेरा तो वह बचाव के लिए भागा लेकिन लड़कों ने रास्ते में रोककर उसपर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
संबंधित खबर: Jharkhand Crime News: झारखंड में रायपुर की आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट से गैंगरेप, नशीला पदार्थ खिलाकर दिया घटना को अंजाम
छात्र अभी खतरे से बाहर
वहीं बीच-बचाव के दौरान उसके भाई को भी चोट आई है. जानकारी (Chhattisgarh Crime News) के अनुसार, घायल छात्र के गले, पीठ, सिर और पैर पर चाकू से हमला किया गया है. हालांकि छात्र अभी खतरे से बाहर है.
पुलिस से मिली जानकारी (Chhattisgarh Crime News) के मुताबिक लड़की को लेकर पहले भी छात्रों के बीच विवाद हुआ था. हल्की मारपीट के बाद उस समय मामला शांत हो गया था. अब विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद मंगलवार को आरोपी छात्रों ने दोबारा छात्र पर हमला कर उसे लहुलुआन कर दिया.
घटनास्थल पर मची भगदड़
बताया गया कि चाकूबाजी के दौरान अन्य छात्र-छात्राएं मारपीट होते देखकर भगदड़ मचाने लगे, चिल्लाने लगे. जब खबर स्कूल प्रबंधन को लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, चाकूबाज छात्र मौके से फरार हो गए थे.
अब स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के पास आसानी से चाकू पहुंच रहा है, यह पुलिस और परिजनों के लिए चिंता का विषय बन गया है. बता दें कि पुलिस ने कुछ महीने पहले कई लोगों से चाकू जब्त किए थे. कहा गया था कि वे चाकू ऑनलाइन मंगवाए गए थे. लेकिन कुछ महीने से यह प्रक्रिया बंद होने से एक बार फिर चाकू आसानी से मिल रहा है.