Advertisment

Chhattisgarh Crime News: बेटी को पढ़ाने के नाम पर ले गई महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, दो साल से नाबालिग लापता

Chhattisgarh Crime News: बेटी को पढ़ाने के नाम पर ले गई महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, दो साल से नाबालिग लापता

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Crime News: बेटी को पढ़ाने के नाम पर ले गई महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, दो साल से नाबालिग लापता

   हाइलाइट्स

  • सरगुजा संभाग में मानव तस्‍कर सक्रिय
  • दो साल से लापता बेटी की तलाश जारी
  • महिला आयोग कराएगा मामले की जांच
Advertisment

Chhattisgarh Crime News:  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की नाबालिक लड़की पिछले दो साल से लापता है। उसके पिता और परिजन तलाश के लिए दर-दर भटक रहे हैं। दरअसल नर्मदापुर (Chhattisgarh Crime News) निवासी नारद यादव का कहना है कि उसकी बेटी को महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाली एक महिला के द्वारा गायब कर दिया है।

महिला उसकी बेटी को पढ़ाने लिखाने के नाम पर ले गई थीं, लेकिन उसकी बेटी 2 साल से लापता है। कई बार पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। परिजनों ने महिला आयोग की सुनवाई में पहुंचकर महिला आयोग की अध्यक्ष से बेटी का पता लगाने गुहार लगाई है। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच की बात कही है।

   मानव तस्‍कर सक्रिय हैं

सरगुजा (Chhattisgarh Crime News) जिले के मैनपाट में मानव तस्कर लंबे समय से सक्रिय हैं, यहां से कई बेटियां गायब हो गई, जिनका पता नहीं चल सका है। इधर एक ओर मामला सामने आया है, जिसमें नर्मदापुर निवासी नारद यादव नामक व्यक्ति का कहना है कि उसकी बेटी को महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाली एक महिला के द्वारा ही गायब कर दिया गया है।

Advertisment

   कई शिकायतें, सुनवाई नहीं

पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर (Chhattisgarh Crime News) के पद पर काम करने वाली एक महिला के द्वारा ही गायब कर दिया गया है। उसकी बेटी को पढ़ाने लिखाने के नाम पर ले जाया गया था।

उसकी बेटी 2 साल से लापता है। नारद यादव पुलिस से कई बार शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। नारद यादव फूट-फूट कर रो रहा है। अपनी बेटी को याद कर तड़प रहा है, उसे लग रहा है कि आखिर कब मेरी बेटी लौटकर घर वापस आ पाएगी, लेकिन अब तक नारद यादव की बेटी का कोई सुराग नहीं है। यही वजह है कि नारद यादव महिला आयोग की सुनवाई में पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Sawan Mehndi Designs: सावन के महीने में हाथों पर लगाएं ये मेहंदी डिज़ाइन, हर कोई करेगा आपकी तारीफ, हाथ लगेंगे सुंदर

Advertisment

   पुलिस से मांगी है मामले की रिपोर्ट

इस पूरे मामले पर महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक ने कहा कि मामला गंभीर है। आयोग ने इस पूरे मामले पर मैनपाट (Chhattisgarh Crime News) के साथ राजपुर की पुलिस से भी रिपोर्ट मांगी है। आखिर उन्होंने शिकायत के बाद क्या कार्रवाई की है। इस पर भी जवाब मांगा है। लापता नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा क्‍या एक्‍शन लिया गया है, इस बारे में भी जानकारी मांगी गई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें