Advertisment

CG Congress Allegations: छत्तीसगढ़ में गायों पर सियासत गरमाई, PCC चीफ दीपक बैज ने BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

CG Congress Allegations: कांग्रेस का आरोप- छत्तीसगढ़ से 5 लाख गायें गायब, भूख से 40 की मौत। दीपक बैज बोले- भाजपा सिर्फ गौ माता के नाम पर राजनीति करती है।

author-image
Shashank Kumar
CG Congress Allegations

CG Congress Allegations

हाइलाइट्स 

  • 5 लाख गायों की गुमशुदगी
  • भूख से 40 गौवंश की मौत
  • कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन
Advertisment

CG Congress Allegations: रायपुर से छत्तीसगढ़ के राजनीतिक माहौल में एक बार फिर गायों (cattle) को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ से पिछले कुछ वर्षों में करीब 5 लाख गायें गायब हो गई हैं।

यह मामला सिर्फ गायों की तस्करी (cattle smuggling) का नहीं, बल्कि प्रदेश में बढ़ती गौ हत्या और भूख से मरने वाली गायों की संख्या को लेकर भी सवाल खड़ा कर रहा है। बैज ने भाजपा सरकार (BJP government) से मांग की है कि वे स्पष्ट करें कि ये गायें कहां गईं और तस्करी के पीछे कौन लोग हैं।

गायों की तस्करी और भूख से मौत की बढ़ती घटनाएं

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीते दो सालों में गायों की तस्करी में तेजी आई है। उनका आरोप है कि इस तस्करी के पीछे भाजपा के संरक्षण वाले लोग हो सकते हैं। उन्होंने गौ रक्षक संगठनों की भूमिका पर सवाल उठाए और पूछा कि वे कहां हैं जब गायों की तस्करी हो रही है। बैज ने गौवंशों की सुरक्षा को लेकर सरकार की निष्क्रियता पर भी कटाक्ष किया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि लगभग 40 गायों की भूख से मौत की खबरें सामने आई हैं, खासकर समोदा, खरोरा और गुल्लू गांवों से। इन गायों के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध नहीं कराया गया था और मरे हुए जानवरों को खुले स्थानों पर फेंक दिया गया, जो एक गंभीर पशु सुरक्षा मुद्दा बन गया है।

CG Congress Allegations

गौ राजनीति और चुनावी मुद्दा

गायों को लेकर बढ़ती मौत और गायब होने के मामलों ने प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में बड़ी रैली और प्रदर्शन के माध्यम से उभारने की तैयारी कर ली है। दीपक बैज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे गौ माता (cow protection) के नाम पर केवल राजनीतिक रोटी सेंकते हैं, जबकि असल में गायों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।

उन्होंने कहा कि पिछले पौने दो साल में करीब 2,500 गायें भूख, एक्सीडेंट और जहरीली चीजों के सेवन से मारी गई हैं। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसी संगठनों की भूमिका क्या रही?

Advertisment

मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने गठित की कमेटी

इस गंभीर मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस ने समोदा में गायों की मौत की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। बैज ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिल सके। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है और इस अपराध में उनकी ही संलिप्तता हो सकती है।

नक्सलवाद पर बयान को लेकर भाजपा पर पलटवार

CG Congress Allegations

इसी बीच, नक्सलवाद (Naxalism) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भी दीपक बैज ने पलटवार किया है। अमित शाह ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार साथ देती तो नक्सलवाद पहले ही खत्म हो चुका होता। इसके जवाब में बैज ने कहा कि भाजपा नेता बयान बदलने में माहिर हैं और कांग्रेस के कार्यकाल में भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई विकास कार्य हुए। उन्होंने भाजपा को सलाह दी कि वे कांग्रेस सरकार को धन्यवाद दें, क्योंकि पूर्व सरकार ने बस्तर में कैंप बनाए और सड़कों का निर्माण करवाया।

महतारी एक्सप्रेस से शराब तस्करी का खुलासा

पीसीसी अध्यक्ष ने महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी शराब जब्त होने के मामले को भी उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाना उनकी राजनीति का हिस्सा है, जबकि भाजपा सरकार ही शराब तस्करी में संलिप्त है। उन्होंने कहा कि नकली शराब के मामले में भी राज्य में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और सरकार इस पर नियंत्रण नहीं कर पा रही।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur Collectorate Roof Collapse: सरकार की लापरवाही से गिरी कलेक्टोरेट की छत! 13 साल से फाइलों में है कंपोजिट बिल्डिंग

छत्तीसगढ़ की चुनौतियां और जनता की उम्मीदें

गायों की तस्करी और मौत, नक्सलवाद, शराब तस्करी जैसे मुद्दे छत्तीसगढ़ के विकास और सामाजिक संतुलन के लिए गंभीर खतरे हैं। जनता इन समस्याओं के समाधान की उम्मीद कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश सरकार को न केवल कानून व्यवस्था मजबूत करनी होगी, बल्कि सामाजिक सुरक्षा, पशु संरक्षण और भ्रष्टाचार पर भी कड़ी नजर रखनी होगी ताकि ऐसे मामलों में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही राजनीतिक दलों को भी अपने राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर जनता की भलाई के लिए काम करना होगा।

ये भी पढ़ें:  रायपुर VIP रोड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आधी रात बाद कैफे-होटल चलाने वाले 11 संचालक गिरफ्तार, 50 से अधिक को नोटिस

Deepak Baij Statement Chhattisgarh Cow Politics Cows Die of Starvation Cow Smuggling BJP Congress Protest on Cow Issue Samoda Cow Death Negligence of Cow Shelter CG Congress Allegations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें