Advertisment

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने जारी की पार्षद निधि: चुनाव से पहले 166 नगरीय निकायों को भेजे गए 66.6 करोड़, वार्डों में होगा विकास

Chhattisgarh BJP Government Councillor Funds Allocation 2024 Update; छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की पार्षदों की निधि, निकाय चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला 66 करोड़ 6 लाख रुपए की पार्षद निधि की राशि जारी 166 निकायों के लिए पार्षद निधि की राशि जारी

author-image
Sanjeet Kumar
CG Councillor Funds

CG Councillor Funds

CG Councillor Funds: छत्‍तीसगढ़ में अगले महीने नगरीय निकाय चुनाव होना हैं। इसकी तैयारी की जा रही है। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो उससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने पार्षद निधि जारी कर दी है। इस निधि से पार्षद अपने वार्ड का विकास कर सकेंगे। जो काम अधूरे रह गए हैं, उनको पूरा करने का प्रयास करेंगे।

Advertisment

हालांकि प्रदेश चुनाव आचार संहिता लागू होने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं है। अभी ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा (CG Councillor Funds) के शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर के दिन समाप्‍त होने के बाद प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा की जा सकती है। इसी के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

166 निकायों के लिए जारी की निधि

Raipur Municipal Corporation

छत्‍तीसगढ़ सरकार (CG Councillor Funds) में मंत्री अरुण साव ने सरकार के इस फैसले को हरी झंडी दी है। बता दें कि निकाय चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत 66 करोड़ 6 लाख रुपए की पार्षद निधि की राशि जारी की गई है। यह राशि प्रदेश के 166 निकायों के लिए पार्षद निधि की राशि जारी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: CG नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी: 15 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता, 50% आबादी के हिसाब से OBC को आरक्षण

Advertisment

इस तरह जारी की गई निकायों को राश‍ि

सरकार ने 14 नगर निगम को 21 करोड़ 96 लाख रुपए की पार्षद निधि (CG Councillor Funds) जारी की है। 48 नगर पालिकाओं को 20 करोड़ 70 लाख रुपए की पार्षद निधि भेजी है। 104 नगर पंचायतों को 23 करोड़ 40 लाख रुपए की पार्षद निधि जारी की गई है।

वार्डों में विकास कार्य करेंगे पार्षद

बता दें कि पूर्व में जुलाई में निकायों को 65 करोड़ 72 लाख 24 हजार रुपए आवंटित (CG Councillor Funds) किए गए थे। इससे कई विकास कार्य हुए हैं। इसके अलावा अब ठीक चुनाव से पहले पार्षद निधि जारी की गई है। इस निधि पार्षदों में उत्‍साह है। हालांकि अब पार्षदों के पास उतना समय नहीं बचा है। जहां वार्ड में विकास कार्य के लिए पार्षद निधि से कुछ बड़ा किया जा सकें।

ये खबर भी पढ़ें: महासमुंद नगर पालिका में विवाद: समर्थकों के साथ दफ्तर पहुंचे पूर्व पार्षद पर अध्‍यक्ष और सभापति ने लगाया मारपीट का आरोप

Advertisment
chhattisgarh government municipal elections Councilors Fund Councilors Fund Amount
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें