Advertisment

Chhattisgarh corona vaccine : प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण Chhattisgarh corona vaccine के दौरान जिस प्रकार जिलों में कलेक्टर के नेतृत्व में राजस्व अमले और फंट लाइन वर्कर ने पूरी मेहनत और लगन से कार्य किया ।

author-image
Bansal News
Chhattisgarh corona vaccine : प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण Chhattisgarh corona vaccine के दौरान जिस प्रकार जिलों में कलेक्टर के नेतृत्व में राजस्व अमले और फंट लाइन वर्कर ने पूरी मेहनत और लगन से कार्य किया । आज उसी कड़ी में अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करते हुए आज कलेक्टर और राजस्व अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवाया। आज और कल कई जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और डिप्टी कलेक्टरों ने मिसाल पेश करते हुए कोरोना का टीका लगवाया।

Advertisment

आज बीजापुर जिले के कलेक्टर रितेश अग्रवाल, कोंडागांव जिले के कलेक्टर पुश्पेन्द्र मीणा, कोरिया जिले के कलेक्टर एस एन राठौर, बेमेतरा जिले के कलेक्टर शिव अनंत तायल, गरियाबंद जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागार, राजनांदगांव जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा , एस पी डी श्रवण, जशपुर जिले के कलेक्टर महादेव कावरे एवं एस पी ने , कल रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीम सिंह सहित कई डिप्टी कलेक्टर और राजस्व अमले ने कोरोना का टीका लगवाया । कलेक्टरों ने कहा कि यह टीका सुरक्षित है और बिना डरे अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे सभी को अपनी बारी आने पर लगवाना चाहिए।

Chhattisgarh Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi corona vaccine Chhattisgarh corona vaccine Chhattisgarh corona vaccine news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें