Advertisment

छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण पर बवाल: जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने की महिला की हत्या, मृतिका ने अपनाया था ईसाई धर्म

Chhattisgarh Conversion: छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण पर बवाल: जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने की महिला की हत्या

author-image
Harsh Verma
पति से समझौते की शर्त में धर्म परिवर्तन की मांग: बिलासपुर में दहेज प्रताड़ना विवाद ने लिया नया मोड़, थाने में की शिकायत

Chhattisgarh Conversion: बस्तर में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल मच गया है. दंतेवाड़ा में रिश्तेदारों ने एक महिला की जमीन विवाद में हत्या कर दी है. हत्या के बाद उसके शव को भी दफनाने नहीं दिया जा रहा है.

Advertisment

मृतक महिला और उसके परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया था. जिस बात से नाराज रिश्तेदार परिवार को पैतृक जमीन पर खेती नहीं करने दे रहे थे.

   खेती करने को लेकर हुआ था विवाद

[caption id="" align="alignnone" width="688"]publive-image दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मॉर्चुरी के बाहर खड़े परिजन[/caption]

बताया जा रहा है कि कटेकल्याण क्षेत्र के तेायलंका की रहने वाली बिंदु सोढ़ी सोमवार के दिन अपनी जमीन पर खेती का काम कर रही थी. इस दौरान परिवार के कुछ लोग गांव वालों के साथ पहुंच गए और बिंदु और इसके परिवार को खेती करने से मना करने लगे. मंगलवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.

Advertisment

दोनों पक्षों में बात ज्यादा बढ़ गई और रिश्तेदारों ने बिंदु पर कुल्हाड़ी, धारदार हथियारों और लाठी से हमला कर दिया. हमले में बिंदु गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

   शव को दफनाने नहीं दे रहे गांव के लोग

इसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव को दफनाने के लिए गांव ले जाना चाहते थे, मगर गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीण और रिश्तेदार शव को दफनाने नहीं दे रहे हैं. महिला का शव अभी भी दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में ही रखा हुआ है.

गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. महिला के रिश्तेदारों और गांव के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisment

   2 माह पहले भी हुआ था विवाद

बता दें कि करीब 2 माह पहले भी बस्तर जिले के कोड़ेनार में ईसाई समुदाय के एक युवक का शव दफनाने को लेकर बवाल हो चुका है.  ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजन जब तक मूल धर्म में नहीं लौटेंगे, तब तक शव दफनाने के लिए गांव में जमीन नहीं दी जाएगी. हालांकि बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर शव दफनाया गया था.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू: 26 जुलाई तक कुल 5 बैठकें होंगी, अधिसूचना जारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें