हाइलाइट्स
-
शिकायत के बाद सीएमएचओ ने की कार्रवाई
-
क्लीनिक में की जा रही थी ईसाई प्रार्थना सभा
-
जांच में पाया अवैध रूप से चल रहा क्लीनिक
Chhattisgarh Conversion News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा अभी भी गर्माया हुआ है। यहां पर लगातार बीजेपी के धर्मांतरण विरोधी ऑपरेशन चलाने के बाद भी कन्वर्जन नहीं रुक पा रहा है।
अब बालोद के डौंडीलोहारा के संजय नगर में एक क्लीनिक की आड़ में धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा था। इसका खुलासा होने पर लोग हैरान हैं।
डौंडीलोहारा के संजय नगर के एक दवाखाने में स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बता चला कि डॉक्टर का क्लीनिक बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रहा है।
इसी क्लीनिक की आड़ में धर्मांतरण (Chhattisgarh Conversion News) का बड़ा खेल चल रहा था। जहां नर्सिंग होम एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
क्लीनिक बंद करने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने जब क्लीनिक पर छापा मारा तो क्लीनिक पर कुछ लोग मिले। वहीं धर्मांतरण (Chhattisgarh Conversion News) की बात भी सामने आई है।
जब क्लीनिक के कागजात, लाइसेंस के बारे जानकारी चाही तो पता चला कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से क्लीनिक चल रहा था। यहां लंबे समय से क्लीनिक की आड़ में धर्मांतरण का खेल भी चल रहा था।
क्लीनिक बंद करने के लिए सीएमएचओ ने संचालक को पत्र लिखा है। संचालक को तत्काल दवाखाने को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
शिकायत पर की गई कार्रवाई
क्लीनिक भी अवैध रूप से बिना लाइसेंस है चल रहा है। इसकी शिकायत बीजेपी के डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी नेताओं ने की थी।
इस पर सीएमएचओ ने तत्काल क्लीनिक (Chhattisgarh Conversion News) को बंद करने क्लीनिक के संचालक को पत्र लिखा है। वहीं नर्सिंग होम एक्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि अवैधानिक रूप से EHP दवाखाना का संचालन मनोज साहू और यामिनी साहू के द्वारा किया जा रहा है। इस दवाखाने की आड़ में धर्मांतरण का बड़ा खेल खेला जा रहा है।
सीएमएचओ ने जारी किया नोटिस
जिले के डौंडीलोहारा नगर के संजय नगर में लंबे समय से इएचपी दवाखाना संचालित है। जिसका संचालन मनोज साहू और यामिनी साहू द्वारा किया जा रहा है। रिश्ते में दोनों पति-पत्नी हैं।
डौंडीलोहारा भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा और महामंत्री भाजपा मंडल ने कई सारे गंभीर आरोप लगाते हुए इएचपी दवाखाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने को लेकर डौंडीलोहारा एसडीएम को पत्र लिखा है।
इसके बाद एसडीएम शिवनाथ बघेल ने सीएमएचओ को पत्र लिखा है और अब सीएमएचओ ने अवैधानिक रूप से क्लीनिक का संचालन करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर शिंकजा कसते हुए तीन दिनों के अंदर दवाखाने को बंद करने का नोटिस जारी किया है।
इसके अलावा, सीएमएचओ ने नोटिस जारी कर कहा है कि नर्सिंग होम एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जा सकती है।
अवैध प्रार्थना सभा करने का आरोप
विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि बालोद जिले में लंबे समय से धर्मांतरण (Chhattisgarh Conversion News) का खेल चल रहा है। यहां अवैध प्रार्थना सभा, गांव-गांव में चल रही है।
डौंडीलोहारा में क्लीनिक संचालक मनोज साहू और उनकी धर्मपत्नी ने भी क्लिनिक की आड़ में घर में अवैध प्रार्थना सभा कराने का आरोप पहले भी लग चुका है। मामला पुलिस के पास जांच में लंबित है।
विश्व हिन्दू परिषद ने भी अवैध प्रार्थना सभा को लेकर आपत्ति दर्ज की है, लेकिन आज तक इस मैटर में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं गलत तरीके से इन दोनों द्वारा दवाई की दुकान संचालन किया जा रहा है।
बलराम गुप्ता ने आगे कहा कि कानूनी कार्यवाही न होने के कारण ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा है। खासकर डौंडीलोहारा नगर के अंदर धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा है।
क्लीनिक सील किया जाएगा: सीएमएचओ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि डौंडीलोहारा के संजय नगर स्थित इएचपी दवाखाना अवैधानिक रूप से संचालित हो रहा है। इसके बाद विकासखंड स्तरीय टीम ने जांच कराने पर इस क्लीनिक के संचालन के लिए नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन नहीं कराया है।
यह बात सामने आई है, न ही आवेदन किया गया है। सीएमएचओ ने आगे बताया कि क्लीनिक को तीन दिन के अंदर जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया है, वरना नर्सिंग होम एक्ट अधिनियम 2010 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: 13 July Rashifal: मिथुन वालों को रहना होगा संभलकर, सिंह के लिए संयम और धैर्य की परीक्षा का दिन, पढ़ें शनिवार का राशिफल
चार लोगों ने की घर वापसी
इधर जगदलपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने घर वापसी (Chhattisgarh Conversion News) की है। इस परिवार ने 20 साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था।
आज फिर से उन्होंने अपना मूल धर्म अपना लिया है। पूजा-पाठ और रीति-रिवाज अपनाया है। ये सभी हाटपदमूर गांव के रहने वाले हैं। चारों मतांतरित लोगों की गांव के पुजारी-पेरमा ने करवाई घर वापसी।