/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Sushasan-Tihar-1.webp)
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का हो रहा आयोजन
- संविदा कर्मचारी मनोज टोप्पो ने शादी कराने की लगाई गुहार
- आवेदन में लिखा-परिवार वाले शादी में रुचि नहीं ले रहे
CG Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में इस समय सुशासन तिहार (Good Governance Festival) का आयोजन हो रहा है, जहां आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर सरकार से सीधा संवाद कर रहे हैं।
गांव से लेकर शहर तक, जनता अपनी परेशानियों को आवेदन के रूप में प्रशासन के समक्ष रख रही है। लेकिन इन सबके बीच अंबिकापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश का ध्यान खींच लिया है।
परिवार वाले शादी में रुचि नहीं ले रहे
[caption id="attachment_794613" align="alignnone" width="583"]
संविदा कर्मचारी मनोज टोप्पो[/caption]
सरगुजा जिले के भफौली गांव निवासी 46 वर्षीय मनोज टोप्पो, जो कि एक संविदा कर्मचारी (Contract Employee) हैं, उन्होंने सुशासन तिहार के तहत ऐसा आवेदन दे डाला, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
मनोज ने प्रशासन से साफ शब्दों में गुजारिश की है कि वे अविवाहित हैं और अब तक उनकी शादी नहीं हो पाई है। उनके मुताबिक, घरवाले भी अब इस विषय में कोई रुचि नहीं दिखा रहे। ऐसे में उन्होंने शासन से अनुरोध किया है कि एक उपयुक्त लड़की देखकर उनकी शादी करवाई जाए।
मनोज टोप्पो का आवेदन अब सोशल मीडिया पर वायरल
मनोज टोप्पो का यह आवेदन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और आम लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर सरकार ऐसे व्यक्तिगत मामलों में कहां तक हस्तक्षेप कर सकती है। वहीं, कुछ लोग इसे हास्य का विषय मानकर मीम्स बना रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक चिंता से जोड़कर देख रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/uploadimage/library/free_files/jpg/Untitl_2025_04_12_115618.jpg)
मैनपाट के एक युवक ने ससुराल जाने के लिए मांगी थी बाइक
यह पहली बार नहीं है जब सुशासन तिहार के दौरान अजीबोगरीब मांगें सामने आई हैं। इसी आयोजन में मैनपाट के एक युवक ने ससुराल जाने के लिए बाइक (Bike) की मांग कर डाली थी। उसका तर्क था कि बार-बार पैदल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाना मुश्किल होता है, इसलिए उसे एक सरकारी बाइक मिलनी चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें