CG Congress Tiranga Yatra: छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी (Chhattisgarh Congress Party) 9 मई 2025 को प्रदेशभर में “तिरंगा यात्रा” (Tiranga Yatra) का आयोजन करेगी। यह यात्रा भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित होगी। कांग्रेस का यह आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee – AICC) के निर्देश पर किया जा रहा है।
रायपुर में यह यात्रा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से निकाली जाएगी। पार्टी कार्यालय राजीव भवन (Rajiv Bhawan) से शुरू होकर यह यात्रा लगभग एक किलोमीटर तक निकाली जाएगी।
यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनात्मक श्रद्धांजलि: बैज
इस यात्रा का उद्देश्य है देश की सुरक्षा में तैनात वीर जवानों के शौर्य को नमन करना और उनके सम्मान को जन-जन तक पहुंचाना। दीपक बैज ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है जो भारत माता के वीर सपूतों को समर्पित है।
उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस का मानना है कि सेना के जवान सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं करते, बल्कि देश के सम्मान और स्वाभिमान की भी रक्षा करते हैं। उनके अदम्य साहस को जनमानस के बीच सम्मान दिलाने का यह एक प्रयास है।
रायपुर के साथ प्रदेश के सभी जिलों में होगी तिरंगा यात्रा
दीपक बैज ने जानकारी दी कि सिर्फ रायपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में यह तिरंगा यात्रा एक साथ आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देश भेज दिए गए हैं। पार्टी चाहती है कि इस यात्रा में सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हों।
वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पार्टी की योजना है कि यह यात्रा एक प्रेरणादायक उदाहरण बने और लोगों में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो।
आम नागरिकों से भागीदारी की अपील
कांग्रेस पार्टी ने आम जनता से भी अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश के जवानों को श्रद्धांजलि दें। पार्टी मानती है कि जब जनता देश के रक्षकों के साथ खड़ी होती है, तो एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है।