Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा और अल्लू अर्जुन को भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला?

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा और अल्लू अर्जुन को भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला?

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा और अल्लू अर्जुन को भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला?

   हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा और अल्लू अर्जुन को लीगल नोटिस
  • चैतन्य टेक्नो स्कूल से जुड़े केस में भेजा नोटिस
  • कहा- दोनों सेलिब्रिटी स्कूल का विज्ञापन करते हैं
Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ की फिल्मों के कलाकार अल्लू अर्जुन को लीगल नोटिस भेजा गया है. ये नोटिस कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने दोनों को भेजा है. सोशल मीडिया पर पुलिस उनका एनकाउंटर कर देगी वाले दावे के बाद भी विकास तिवारी चर्चा में आए थे.

दरअसल, विकास तिवारी ने रायपुर के चैतन्य टेक्नो स्कूल से जुड़े केस में क्रिकेटर रोहित शर्मा और एक्टर अल्लू अर्जुन को नोटिस दिया है. कांग्रेस नेता के वकील ने कहा है कि ये दोनों सेलिब्रिटी स्कूल का विज्ञापन करते हैं. कांग्रेस नेता तिवारी ने इसे देखकर ही स्कूल की रायपुर ब्रांच (Chhattisgarh News) में अपने दो बेटों का एडमिशन करवाया था. बाद में पता चला कि स्कूल की CBSE की मान्यता नहीं है. जबकि विज्ञापन में CBSE स्कूल की मान्यता होने की बात कही गई थी.

   रोहित और अल्लू से दो करोड़ रुपए की डिमांड

publive-image

कांग्रेस नेता ने अपने नोटिस में कहा गया है कि भ्रमित करने वाले विज्ञापन के चलते स्टूडेंट के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है. इसके जिम्मेदार रोहित शर्मा और अल्लू अर्जुन भी हैं. इसलिए कांग्रेस नेता ने इन सितारों से भरपाई के रूप में दो करोड़ रुपए की डिमांड की है. हालांकि इस मामले में अभी तक रोहित शर्मा या अल्लू अर्जुन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

Advertisment

   इंस्पेक्टर पर एनकाउंटर का लगाया था आरोप

कांग्रेस नेता विकास तिवारी और रायपुर कृष्णा किड्स एकेडमी स्कूल से जुड़ा हुआ एक दूसरा मामला भी है. पुलिस ने तिवारी को स्कूल में बवाल करने और गाली-गलौज करने को लेर गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि एक रात जेल में बिताने के बाद विकास छूट गए थे.

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजेंद्र नगर थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र ताम्रकार इस मामले में मेरे घर कोकीन, चरस, एनडीपीसी लगने वाली धाराओं की व्यवस्था में थे. ये एकाध “पिस्तौल” मेरे घर से बरामदगी दिखाकर मेरा 'एनकाउंटर' कर देते.

केपीएस विवाद से जुड़ा FB पोस्ट।
केपीएस विवाद से जुड़ा FB पोस्ट।

   विकास तिवारी के खिलाफ कलेक्टर और एसपी से की शिकायत

कुछ दिन पहले चैतन्य टैक्नो स्कूल और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के खिलाफ कलेक्टर और एसपी से लिखित शिकायत की. चैतन्य स्कूल ने आरोप लगाया कि विकास तिवारी स्कूल में आकर ब्लैकमेल कर पैसे देने के लिए दवाब बनाते हैं. तिवारी ने कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए झूठी शिकायत की गई है.

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ शिकायत में बताया कि अमलीडीह और सरोना में स्कूल मान्यता के साथ संचालित है. लेकिन मान्यता और अन्य कार्यों के लिए काम करवा दूंगा कहकर विकास तिवारी लगातार ब्लैकमेल करता है. हमारे दोनों स्कूलों के लिए विकास तिवारी 5-5 लाख रुपए की मांग कर चुका है.

यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे सीएम साय: भगवान राम को अर्पित किए शबरी धाम के बेर, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में पार्सल छोड़ने गए डिलीवरी बॉय को पिटबुल डॉग ने नोचा, इस ब्रीड के कुत्ते पालने पर है प्रतिबंध

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें