हाइलाइट
-
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई।
-
बैठक में सचिन पायलट, रजनी पाटिल, दीपक बैज, भूपेश बघेल शामिल हुए।
-
11 लोकसभा सीटों में प्रत्याशी चयन को लेकर लोकसभा वार चर्चा हुई।
CG Congress Loksabha Preparation: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बड़ी बैठक शुक्रवार, 26 जनवरी को हुई।
बैठक (CG Congress Loksabha Preparation) में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के संभावित नामों पर भी चर्चा हुई है।
बैठक में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लेकर सभी को चौंका दिया। उनके प्रस्ताव का जिले के सभी विधायकों ने समर्थन भी किया।
ऐसे में लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। हालांकि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने का फैसला सीईसी लेगा।
इन तीन सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री @SachinPilot जी, स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती @rajanipatil_in जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, नेता प्रतिपक्ष @DrCharandas जी की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन,… pic.twitter.com/3qjJDhLf1f
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 26, 2024
विधानसभा चुनाव परिणाम के आधार पर तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का पक्ष मजबूत माना जा रहा है। इनमें कांकेर, राजनांदगांव और जांजगीर चांपा प्रमुख हैं।
बैठक (CG Congress Loksabha Preparation) में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से कई वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सामने आए हैं।
बैठक में लोकसभा वार हुई चर्चा
बैठक में सभी 11 लोकसभा सीटों में प्रत्याशी चयन को लेकर लोकसभावार चर्चा हुई है।
बैठक (CG Congress Loksabha Preparation) में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमेन रजनी पाटिल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
रायपुर से ओबीसी नेता और महासमुंद से ताम्रध्वज के नाम पर चर्चा
बैठक में सबसे पहले रायपुर लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से चर्चा हुई। जिसमें ओबीसी नेता को टिकट देने को लेकर मंथन हुआ।
वहीं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की बैठक (CG Congress Loksabha Preparation) के दौरान पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम प्रमुखता से सामने आया।
इसी तरह कांकेर से पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, जांजगीर चांपा से पूर्व मंत्री शिव डहरिया, कोरबा से वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत, बस्तर से वर्तमान सांसद दीपक बैज के नाम सामने आए।
पायलट ने कहा- नये और अनुभवी चेहरों पर फोकस
इन बैठकों (CG Congress Loksabha Preparation) में वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों को चुनाव लड़ाने को लेकर लगातार प्रस्ताव आते रहे।
कई नेताओं ने नए चेहरों पर दांव लगाने की भी पैरवी की, लेकिन अधिकतर नेता साधन, संसाधन और क्षमता का हवाला देकर वरिष्ठ नेताओं को ही मैदान में उतारने की पैरवी करते नजर आए।
हालांकि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि नये और अनुभवी चेहरों पर हमारा ज्यादा फोकस है, चुनाव हम जितने के लिए लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः CG News: जगदलपुर में स्कार्पियो ने बाइक और ऑटो को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक
स्क्रीनिंग कमेटी (CG Congress Loksabha Preparation) की अध्यक्ष रजनी पाटिल ने कहा कि सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई।
लगा नहीं था हम विधानसभा चुनाव हार जाएंगे, इसलिए चर्चा जरूरी थी। कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी।