Chhattisgarh Congress Protest: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ कल बड़ा प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर में ईडी दफ्तर का घेराव करेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस जांच में सहयोग करेगी लेकिन जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस ने भाजपा के वित्तीय मामलों की भी जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी विदेशी शराब: 3000 रुपये तक गिर सकते हैं दाम, साय कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नाराज
कांग्रेस के मुताबिक, ईडी भाजपा के इशारे पर विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से ईडी ने 9 घंटे पूछताछ की, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है।
दीपक बैज ने दी चेतावनी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेगी, लेकिन जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा की तरह व्यवहार कर रही है और विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।
भाजपा के वित्तीय मामलों की भी हो जांच
कांग्रेस ने मांग की है कि यदि ईडी निष्पक्ष है तो भाजपा के खर्चों की भी जांच करे। पार्टी ने सवाल उठाया कि भाजपा का कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, जो 150 करोड़ रुपये में बना, उसकी फंडिंग कहां से आई?
भाजपा कार्यालय पर भी उठे सवाल
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने रायपुर में एकात्म परिसर की जमीन मात्र 1 रुपये में हासिल की थी। अब इसे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में बदलकर हर महीने 1.5 करोड़ रुपये किराया लिया जा रहा है। कांग्रेस ने पूछा कि क्या ईडी इसकी भी जांच करेगी?
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ PHE भर्ती को लेकर BE-BTech इंजीनियर नाराज: डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता, 1 लाख इंजीनयर परीक्षा से वंचित