/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Congress-District-Presidents-List.webp)
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में नए कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
- संगठन को मजबूत करने के लिए लिया गया फैसला
- बालोद जिले में चंद्रेश हिरवानी को नियुक्त किया गया जिला अध्यक्ष
CG Congress District Presidents List: कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करने के लिए 10 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस संबंध में AICC (All India Congress Committee) ने आदेश जारी किया है।
AICC के आदेश के अनुसार, बालोद जिले में चंद्रेश हिरवानी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दुर्ग (ग्रामीण) के अध्यक्ष के रूप में राकेश ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई है। नारायणपुर जिले में बिसेल नाग को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कोंडागांव जिले में बुधराम नेताम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बलरामपुर जिले में कृष्ण प्रताप सिंह को किया गया नियुक्त
कोरबा (शहर) में नत्थूलाल यादव और कोरबा (ग्रामीण) में मनोज चौहान को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बलौदाबाजार जिले में सुमित्रा घृहतलहरे को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सारंगढ़-बिलासपुर जिले में ताराचंद को यह पदभार दिया गया है।
सरगुजा जिले में बालकृष्ण पाठक को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, बलरामपुर जिले में कृष्ण प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है। बेमेतरा जिले में आशीष छाबड़ा को कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
यह नियुक्तियां संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों की तैयारी के दृष्टिकोण से की गई हैं। कांग्रेस ने नए अध्यक्षों को जिला स्तर पर पार्टी को सक्रिय करने और आम जनता से बेहतर जुड़ाव स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षिका से रिश्वत मांगने वाले BEO हटाए गए: बाबू को किया गया सस्पेंड, इस काम के लिए मांगी थी घूस
देखें सूची-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Image-2025-03-22-at-4.26.19-PM-895x1024.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें