नई दिल्ली। Chhattisgarh Congress Delhi Meeting: छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. नई दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य के लिए पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए.
साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई सीनियर लीडर भी मौजूद रहे. बैठक के बाद सीएम भूपेश ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि…”कांग्रेस पार्टी है तैयार, अबकी बार 75 पार”वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, कि ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ हमारे लिए महज नारा नहीं, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए ध्येय है.
छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने क्या कहा
वहीं बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा का कहना है, कि 2018 में जिस तरह हम सब ने मिलकर चुनाव लड़ा, उसी तरह इस बार भी हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और मजबूती से अपनी सरकार फिर बनाएंगे. बीजेपी के पास धार्मिक एजेंडे के अलावा और कुछ भी नहीं है.
Datia Truck Accident: दतिया ट्रक हादसे में 5 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने दी जानकारी
इस साल विधानसभा चुनाव होने को हैं इसे लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, आज दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। जिसमें सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ़ के अलावा, कई बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल को लेकर चर्चा होगी। साथ ही चुनाव कमेटियों को फाइनल किया गया इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई नियुक्तियां जैसे मुद्दों पर भी चर्चा।
कांग्रेस की बैठक पर क्या बोले गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली बैठक (Chhattisgarh Congress Delhi Meeting) पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की बैठक में घोषणा पत्र में चर्चा क्या करना है। पहले भी कहा है, घोषणा पत्र का ऊपर का कवर चेंज करो और जारी कर दो। किसानों का कर्जा माफ किया नहीं, बेरोजगारी भत्ता दिया नहीं, कुछ भी तो वादा नहीं पूरा किया।
30 जून को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा
बिलासपुर में 30 जून को बीजेपी BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के होने वाले दौरे में कुछ परिवर्तन किया गया है। ये परिवर्तन स्थान को लेकर है। दरअसल 30 जेपी नड्डा के बिलासपुर दौरे में उनका कार्यक्रम पहले लालबहादुर स्कूल मैदान में होने वाला था। जिसमें अब बदलाव किया गया है। (Chhattisgarh Congress Delhi Meeting) अब ये जनसभा रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में होगी।