/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OOmrN4ut-Chhattisgarh-News-27.webp)
Chhattisgarh Congress Controversy: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) की अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspat Singh) ने शनिवार को वीडियो जारी कर पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष (District Congress President) की नियुक्ति 5 से 7 लाख रुपए लेकर की जा रही है।
साथ ही कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग (Jarita Laithphlang) और पूर्व प्रभारी शैलजा कुमारी (Shailja Kumari) पर टिकट वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बृहस्पत सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस में अब संगठन के पद पैसों के दम पर दिए जा रहे हैं।
यही वजह है कि पार्टी का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासी नेताओं का सम्मान नहीं करती और लगातार उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में फिर रफ्तार का कहर: ट्यूशन जा रहे दो युवकों को केप्सूल वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, भड़का आक्रोश
[caption id="" align="alignnone" width="674"]
कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह[/caption]
कांग्रेस नेताओं ने मांगी एफआईआर, थाने पहुंची जिला कमेटी
पूर्व विधायक के आरोपों के बाद कांग्रेस जिला कमेटी (District Congress Committee) ने पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पार्टी का कहना है कि बृहस्पत सिंह झूठ फैला रहे हैं और कांग्रेस की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने उनके वीडियो को साजिश करार देते हुए कहा कि ऐसे आरोप बिना सबूत के लगाए गए हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="681"]
बृहस्पत सिंह के बयान के बाद FIR दर्ज कराने कोतवाली पहुंची कांग्रेस जिला कमेटी[/caption]
पुरंदर मिश्रा का पलटवार- "बीजेपी में आएं, वहां सम्मान मिलेगा"
[caption id="" align="alignnone" width="706"]
रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा[/caption]
इस विवाद पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा (Purandar Mishra) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बृहस्पत सिंह कांग्रेस के पुराने आदिवासी नेता हैं, लेकिन कांग्रेस हमेशा आदिवासियों को अपमानित करती आई है। मिश्रा ने कहा, “कांग्रेस का कल्चर आदिवासी नेताओं का सम्मान करने वाला नहीं है। पहले अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) का माइक छीना गया था और अब बृहस्पत सिंह को अपशब्द कहे जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर बृहस्पत सिंह कांग्रेस में अपमानित महसूस कर रहे हैं, तो वे बीजेपी (BJP) में शामिल हो जाएं। हमारी पार्टी विशाल हृदय वाली है। जैसे समुद्र में एक लोटा पानी आने या जाने से फर्क नहीं पड़ता, वैसे ही हम हर किसी का स्वागत करते हैं।”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें