/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Congress-Mahapour.webp)
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों से संबंधित सूची को दिल्ली में अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सहमति लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने यह सूची फाइनल करवाई है।
यह भी बताया जा रहा है कि इस सूची को निकाय और पंचायत चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले जारी कर दिया जाएगा, और यह 30 या 31 दिसंबर तक जारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण: माओवादी नेता सुधरू कश्यप ने एसपी के सामने किया सरेंडर
पुराने जिला और ब्लॉक अध्यक्ष बदलने की संभावना
[caption id="" align="alignnone" width="615"]
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज[/caption]
पार्टी सूत्रों के अनुसार, दीपक बैज की नई टीम में 12 से अधिक नए जिला अध्यक्ष, 15-20 ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और संयुक्त सचिवों को शामिल किया जाएगा। नई टीम के गठन के साथ ही पुराने जिला और ब्लॉक अध्यक्ष बदलने की संभावना है।
इसके अलावा, कुछ महामंत्रियों को भी बदला जा सकता है, और कुछ महामंत्री जिलाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। पीसीसी की नई सूची में रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे अधिक बदलाव हो सकते हैं।
बैज की इच्छा के अनुसार हो सकते हैं बदलाव
बैज की नई टीम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, खासकर रायपुर में होने वाले बदलावों को लेकर चर्चा है कि यहां बैज की इच्छा के अनुसार बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, ये चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन जब तक सूची सार्वजनिक नहीं होती, तब तक कयासों और अफवाहों का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: अटल सुशासन चौपाल में शामिल हुए CM साय: कहा- अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा रजत जयंती वर्ष, ये भी किया ऐलान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें