Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: 1 से 2 डिग्री तक गिरेगा पारा, अगले दो दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ी, उत्तर में शीतलहर जारी और दक्षिण में तापमान 2°C तक गिरने की संभावना।

author-image
Wasif Khan
CG: रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-7 से भी चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें, हीराकुंड एक्सप्रेस में जुड़ा एक्स्ट्रा AC-3 कोच

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर तेज

  • दक्षिण में गिरेगा तापमान 2 डिग्री तक

  • उत्तर में दो दिन तक ठंड चरम पर

Advertisment

Chhattisgarh Weather Update 10 November: छत्तीसगढ़ में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जबकि दक्षिणी इलाकों में भी पारा गिरने लगा है। मौसम विभाग (IMD Raipur) ने अगले 48 घंटों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहने की संभावना है।

प्रदेश में तापमान का हाल

राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और वर्षा के कोई संकेत नहीं हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक सूखा मौसम रहने की संभावना जताई गई है।

उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बन सकती है। इन इलाकों में रात और सुबह के समय तेज ठंडी हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- CG: नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप फाइनल राउंड, हवा में उड़ती बाइक्स और रोमांचक स्टंट्स ने जीता दर्शकों का दिल

रायपुर का मौसम रहेगा साफ

राजधानी रायपुर में 10 नवंबर को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम शुष्क रहेगा, जिससे दिन में हल्की धूप तो मिलेगी, लेकिन सुबह और रात के वक्त ठंड का असर महसूस किया जाएगा।

publive-image

शीतलहर के दौरान सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने शीतलहर से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले पर्याप्त गरम कपड़े पहनें और बहुस्तरीय (multi-layer) कपड़ों का उपयोग करें। घर के अंदर रहने की कोशिश करें और ठंडी हवाओं से जितना हो सके बचें। अगर कपड़े गीले हो जाएं तो तुरंत बदल लें ताकि शरीर की गर्मी बनी रहे।

Advertisment

सूखा रहना और शरीर को गर्म रखने के लिए गरम पेय का सेवन करना फायदेमंद रहेगा। रेडियो, टीवी या समाचार पत्रों के जरिए मौसम की ताजा जानकारी लेते रहें। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल पर ध्यान दें, क्योंकि वे ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।

स्टेशनअधिकतम (°C)न्यूनतम (°C)
जबलपुर30.215.9
माला एयरपोर्ट28.512.4
बिलासपुर27.014.2
पेंड्रारोड़25.412.2
अंबिकापुर26.408.2
दुर्ग14.0

Durg News: नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, दवा रिएक्शन की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Advertisment

Durg News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह दर्दनाक हादसा सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन (Drug Reaction) की वजह से हुआ। दोनों महिलाओं की मौत ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है। फिलहाल, दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और पूरे मामले की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

weather news chhattisgarh weather Cold Wave in North India cold wave alert temperature drop Winter update imd raipur Ambikapur temperature Surguja cold wave bastar Weather Dry Weather Raipur forecast frostbite prevention hypothermia tips South Chhattisgarh cold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें