/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-cold-wave.webp)
ठंड में आग तापते लोग
Chhattisgarh Cold Wave: छत्तीसगढ़ में इस समय सर्द हवाओं का असर प्रदेशभर में साफ दिखाई दे रहा है। उत्तर भारत से लगातार आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं ने तापमान को अचानक नीचे ला दिया है। राजधानी रायपुर में भी सुबह और देर रात की ठिठुरन लोगों को पिछले कई वर्षों की सर्दियां याद दिला रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि रायपुर में करीब तीन साल बाद इतनी ठंड महसूस की जा रही है और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें: Raipur Virendra Tomar: सूदखोर वीरेंद्र तोमर को 14 दिन की जेल, बोला- मैं अपराधी नहीं हूं, करणी सेना करेगी आंदोलन
तीन साल बाद छुआ न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड
राजधानी में आज आकाश साफ रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर का तापमान सुबह 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। साफ आसमान और उत्तरी हवा के चलते रात और सुबह के घंटे अगले कुछ दिनों तक और ठंडे हो सकते हैं। हालांकि तीन दिनों बाद तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अंबिकापुर सबसे ठंडा, दुर्ग सबसे गर्म
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज हुआ, जहां न्यूनतम पारा सिर्फ 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर दुर्ग 30.8 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन में सबसे गर्म रहा। तापमान का यह बड़ा अंतर प्रदेश में मौसम की अनिश्चितता को साफ दर्शाता है। खास बात यह कि इन 24 घंटों में कहीं भी बारिश की कोई गतिविधि रिकॉर्ड नहीं की गई।
कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनने की पूरी संभावना है। जिन जिलों में शीतलहर का प्रभाव देखने की आशंका जताई गई है उनमें शामिल हैं—
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर।
इन क्षेत्रों में सुबह के समय तापमान तेजी से गिर सकता है और हवाओं में कड़ाकी बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम खुद का ख़ास ध्यान रखने और बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से बचाने की सलाह दी है।
आने वाले दिनों में क्या होगा मौसम का मूड?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। रातें ठंडी और दिन हल्के गर्म रहेंगे। इसके बाद पारा थोड़ा ऊपर जा सकता है लेकिन ठंड का असर दिसंबर की शुरुआत तक बने रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: CG Dhan Kharidi: टोकन तुंहर हाथ ऐप फेल, किसानों को नहीं मिला टोकन, रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में परेशानी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें