/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CM-Vishnudeo-Sai-Cabinet-Baithak.webp)
हाइलाइट्स
साय कैबिनेट की बैठक आज
11 बजे CM निवास में होगी बैठक
कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
CM Vishnudeo Sai Cabinet Baithak: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज कैबिनेट की बैठक लेंगे। CM साय की अध्यक्षता में बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय में होगी।
इस बैठक में कई मुद्दों पर CM मंत्रियों से चर्चा कर आगे किए जाने वाले कामों की योजना बना सकते हैं। आज होने वाली बैठक में नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी विचार विर्मश किया जा सकता है।
इस मामले में इस सीट को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से उनकी पसंद के प्रत्याशी पर भी बातचीत हो सकती है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1821020096787067135
मानसून की तैयारियों पर आ सकते हैं फैसले
आज होने वाली बैठक में आने वाले दिनों की रणनीति को तय किया जा सकता है। इस बार छत्तीसगढ़ पर मानसून मेहरबान है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।
बाढ़ नियंत्रण और मानसून की तैयारियों को लेकर (CM Vishnudeo Sai Cabinet Baithak) भी घोषणा की जा सकती है। इसके साथ-साथ ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में कर्मचारी संघटनों के लिए डीए (DA) की घोषणा भी की जा सकती है।
प्रदेश के जिन क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालत हैं, उन्हें राहत देने के संबंध में भी घोषणाएं की जा सकती हैं। आज साय की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में बैठक होगी।
यह भी पढ़ें- Scooter Tips: अगर आप भी चलाते हैं बारिश में स्कूटर तो रखें इन बातों का खास ध्यान, जान और माल का नहीं होगा नुकसान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें