CG Free Ambulance Seva: छत्तीसगढ़ (CG Free Ambulance Seva) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित सीएम हाउस परिसर से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच फ्री एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसका बाद भावना समाज सेवी संस्थान की तरफ से संचालित किए जाने वाले इन एंबुलेंस की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। इससे अब जरूरतमंद मरीजों को 24 घंटे सातों दिन आपालकालीन स्वास्थ सुविधाएं मिल पाएंगी।
इसपर अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप और विधायक पुरन्दर मिश्रा भी उपस्थित रहे थे।
इमरजेंसी में शीघ्र मिलेगी मदद
सीएम विष्णु साय (CG Free Ambulance Seva) ने भावना बोहरा की इस पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी पहले से एक वादा पूरा हो रहा है। इस फ्री एंबुलेंस सेवा से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के इंदौर, पंडरिया, पांडातराई, दुल्लापुर और कुंडा क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
साथ ही छत्तीसगढ़ सीएम ने यह भी कहा किये सेवा आपातकालीन परिस्थितियों में मदद शीघ्र पहुंचाने में सहायक होगी। सीएम ने यह भी कहा कि जनहितकारी पहलों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
ये हैं ‘भावना बोहरा की गारंटी’
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CG Free Ambulance Seva) ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने को भी संकल्प लिए थे ये उसमें से एक था। विधानसभा चुनाव के दौरान ‘भावना बोहरा की गारंटी’ सेवा संकल्प पत्र में हमने स्वस्थ और समृद्ध पंडरिया का वचन दिया था और फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू करने का संकल्प लिया गया था। आद इस संकल्प को पूरा करने पर उन्होंने बहुत खुशी हो रही है।
और भी सुविधाएं कराएंगे उपलब्ध
गौरतलब है कि रणवीरपुर और आदिवासी व वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में पहले से ही 3 फ्री एंबुलेंस सेवाएं (CG Free Ambulance Seva) संचालित हैं। इनसे करीब हजारों परिवारों को लाभ मिलता है।
आपातकालीन स्थिति में मरीजों को घर से हॉस्पिटल और हॉस्पिटल से घर लाने और ले जाने के साथ बेहतर इलाज के लिए रायपुर और अन्य जिलों में भी इस सुविधा को जन-जन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा एक फ्री मोबाइल हेल्थ पैथ लैब और महाविद्यालयीन स्टूडेंट्स के लिए 3 फ्री बस सेवाएं भी हम उपलब्ध कराएंगे।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: असम की दो भैंसों ने खाए 17 लाख, लोगों ने वन विभाग से पूछा ये सवाल, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Scam News: यूपी STF ने अनवर ढेबर को कोर्ट में किया पेश, शराब के बाद अब इस मामले में जाएंगे जेल!