CM Sai New Bungalow: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही नवा रायपुर के नए सीएम हाउस में शिफ्ट हो सकते हैं। नवरात्रि या दीपावली के अवसर पर उनके शिफ्ट होने की संभावना है, हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। आज से नए सीएम हाउस में पूजा-पाठ का शुभारंभ हुआ है।
भवन का फ्रंट एलिवेशन का काम पूरा हो चुका है और अंदर सजावट (CM Sai New Bungalow) व लाइटिंग का कार्य जारी है। इस परिसर में मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के लिए कुल 14 बंगलों का भी निर्माण किया गया है।
इतने एकड़ में बना बंगला
नवा रायपुर के सेक्टर 24 में 8 एकड़ भूमि पर फैला नया सीएम हाउस (CM Sai New Bungalow) 65 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसके फ्रंट एलिवेशन का काम पूरा हो चुका है, जबकि अंदरूनी सजावट और विद्युतीकरण जारी है। इस आधुनिक सीएम हाउस में 6 बेडरूम, फैमिली और लिविंग रूम, एक प्राइवेट थिएटर, हेल्थ सेंटर और एक बड़ी लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं होंगी, जो इसे एक अत्याधुनिक आवास बनाती हैं।
यह भी पढ़ें- CG में आज से मचेगी गरबा डांडिया की धूम: अभिनेत्री भाग्यश्री और मनारा चोपड़ा यहां होंगी शामिल, शहर में कई जगह आयोजन
सीएम के साथ 14 बंगले तैयार (CM Sai New Bungalow)
मुख्यमंत्री निवास के पास ही 13 मंत्रियों और एक विधानसभा अध्यक्ष के लिए 14 बंगले तैयार किए गए हैं। ये सभी बंगले अंदर और बाहर से एक जैसे डिज़ाइन के बने हैं, जिससे छोटे-बड़े बंगले (Chief Minister Vishnu Deo Sai) को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं होगा। सभी बंगलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और अब मंत्री एवं स्पीकर इस नए आवासीय परिसर में एकसमान सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
हाईटेक है हाउस
नए सीएम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक स्तर की होगी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे और टायर ब्लास्टर लगाए गए हैं। सुरक्षा की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। इस आवासीय परिसर में बने मंत्रियों के बंगलों में कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहले ही रहना शुरू कर चुके हैं। वहीं, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बंगलों में फिनिशिंग का कार्य जारी है। जल्द ही ये भी यहां शिफ्ट हो सकते है।
पहली बार बने इतने बड़े बंगले
राज्य बनने के 23 साल बाद पहली बार अफसरों के लिए इतने बड़े बंगलों का निर्माण हो रहा है। नवा रायपुर के सेक्टर 18 में 78 अफसरों के बंगले तैयार हो रहे हैं, जिनका आकार करीब आधा एकड़ या 22,000 वर्गफीट है। इन बंगलों में बड़ा लॉन एरिया भी शामिल होगा, जो मौजूदा 4,000 वर्गफीट तक के बंगलों की तुलना में काफी बड़ा है। रायपुर में देवेंद्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी के बंगलों की साइज भी इससे छोटी है।
यह भी पढ़ें- हाइटेक हो जाएगी छत्तीसगढ़ पुलिस: आ गया नया गनशूट डिटेक्शन सिस्टम, कहां से और कितनी दूरी से चली गोली जल्द चलेगा पता