Advertisment

सीएम विष्‍णुदेव साय की सुरक्षा में चूक: नो फ्लाइंग जोन में मुख्‍यमंत्री के आसपास मंडराता हुआ दिखा ड्रोन, दो अरेस्‍ट

Chhattisgarh Vishnu Deo Sai Arpa River View Security Lapse Update; 23 नवंबर को सीएम विष्‍णुदेव साय आरपा रिवर व्‍यू कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां एक ड्रोन सीएम के आसपास मंडराता हुआ दिखा, पुलिस ने दो लोगों को अरेस्‍ट

author-image
Sanjeet Kumar
CG CM Vishnu Deo Sai Security Breach

CG CM Vishnu Deo Sai Security Breach

CG CM Vishnu Deo Sai Security Breach: छत्‍तीसगढ़ के सीएम 23 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दिन वह कई अलग-अलग इवेंट में शामिल हुए। इसी दौरान वे अरपा रिवर व्‍यू के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां सीएम की सुरक्षा के दौरान नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था। इसी इलाके में सीएम (CG CM Vishnu Deo Sai Security Breach) के आसपास ड्रोन मंडराता हुआ दिखाई दिया। यह सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दो लोगों को अरेस्‍ट किया है। हालांकि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।

Advertisment

पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्‍ट

सीएम की सुरक्षा मं चूक के मामले में सिविल (CG CM Vishnu Deo Sai Security Breach) लाइन पुलिस ने 2 युवक को अरेस्‍ट किया है। इन युवकों के पास से ड्रोन भी जब्‍त किया है। इन्‍होंने बिना अनुमति के नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाया था। इतना ही नहीं सीएम के आसपास यह ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में रावत नाच महोत्‍सव: 23 को CM विष्‍णुदेव साय करेंगे 25.17 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ, पार्किंग हुई तैयार

अफसरों ने सीएम के आसपास उड़ते देखा

सीएम आरपा रिवर व्‍यू (CG CM Vishnu Deo Sai Security Breach) कार्यक्रम में जब शामिल होने के लिए गए थे। उस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ड्रोन देखा था। इसके बाद इसे सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना। सिविल लाइन पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अरेस्‍ट कर लिया है। आरोपी गांधी चौक के फजलबाड़ा का रहने वाला अदनान सैफी पिता बुरहानुद्दीन सैफी 23 साल और तेलीपारा काली मंदिर के पास का रहने वाला ताहा भारमल पिता तुराब भारमल उम्र 23 साल को अरेस्‍ट किया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की पदयात्रा: वेतन विसंगति के समाधान की मांग, संघर्ष मोर्चा का आज मंत्रालय तक पैदल मार्च

vishnu deo sai Arpa River View Vishnu Deo Sai Security Vishnu Deo Sai Security Breach
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें