रायपुर। Raipur News. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से वापस रायपुर (Raipur News) लौट आए हैं। यहां साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम ने कहा कि- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत सभी से मेरी मुलाकात हुई। अब छत्तीसगढ़ को भयमुक्त बनाने के लिए काम किया जाएगा।
आपको बता दें की मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पीएम मोदी और सीएम साय के बीच ये पहली मुलाकात हुई है।
संबंधित खबर:CG News: छत्तीसगढ़ में 4 IAS अफसरों का तबादला, 3 सहायक कलेक्टरों को नई पोस्टिंग
अब चलेगी डबल इंजन की सरकार
छत्तीसगढ़ को लेकर केंद्र सरकार को मिलने वाले सहयोग पर साय ने कहा कि- अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। हम विकास संसाधनों की कमी नहीं होने देंगे। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि- 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर छत्तीसगढ़ में सुशासन दिवस मनाया जाएगा।
किसानों को मिलेगी सौगात
कल यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सोमवार को एक कार्यक्रम में सीएम विष्णु किसानों को 2 साल के बकाया बोनस का भुगतान करेंगे। धान बोनस राशि वितरण समारोह रायपुर (Raipur News) के बेन्द्री में होगा। इस कार्यक्रम में सीएम समेत उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। करीब 12 लाख किसानों को इस कार्यक्रम में बोनस दिया जाएगा।
नक्सल घटना पर बोले सीएम
छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सली घटनाओं को लेकर सीएम ने कहा कि- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इन नक्सल घटनाओं से अवगत करा दिया है। शाह ने ये आश्वासन दिया है कि मजबूती के साथ नक्सलियों को सामना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: सागर में पारवारिक विवाद में चली गोलियां, 2 की मौत, 16 लोगों के खिलाफ केस
MP News: सीएम यादव के राजधानी में कार्यक्रम टले, दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर होगा मंथन
CG News: स्कूल नेशनल गेम के खिलाड़ियों ने टॉयलेट पास बैठकर किया सफ़र, पैरंट्स ने दी जानकारी