Advertisment

CG Biranpur Violence News : बिरनपुर हिंसा पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा

रायपुर। CG Biranpur Violence News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ने बिरनपुर हिंसा में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी साथ ही 10 लाख रुपए की सहायता राशि की भी प्रदान की जाएगी।

author-image
Bansal News
CG Biranpur Violence News : बिरनपुर हिंसा पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा

रायपुर/दुर्ग। CG Biranpur Violence News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ने बिरनपुर हिंसा में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि बेमेतरा के बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी साथ ही 10 लाख रुपए की सहायता राशि की भी प्रदान की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Women Entrepreneur News : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए नई नीति घोषित

साजा थाना क्षेत्र में 1000 पुलिस जवान तैनात

बेमेतरा के बिरनपुर में दो गुटों में चल रहे संघर्ष को देखते हुए गांव में तनाव का माहौल है। हिंसा न भड़के इसके लिए मंगलवार को यहां 10 किलोमीटर के साजा थाना क्षेत्र में करीब 1000 पुलिस जवानों को तौनात किया गया है। बैरिकेडिंग भी की गई है। गांव के लिए छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-आज का मुद्दा : शराबबंदी पर ‘संग्राम’ ! बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

Advertisment

बता दें कि बिरनपुर गांव में धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई थी अब यहां इंटरनेट बंद किए जाने की जानाकारी भी लगी है। ऐसा इसीलिए ताकि असामिजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक जानकारी न फैलाई जा सके।

बेमेतरा के बिरनपुर में दो शव  और मिले

इधर, Bemetara Violence बिरनपुर गांव में हिंसा के बीच दो और लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह दोनो युवक एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनो शव बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए हैं। बेमेतरा जिला अस्पताल में इन शवों का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है। पुलिस फोर्स के लिए अलर्ट रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Raipur School New Time : गर्मी बढ़ने से बदला रायपुर के स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेंगे

Advertisment

Bemetara-Birampur-News-dispute-two-students-shutdown-Chhattisgarh-condition

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारी सीएम ने मिले

दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की, जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू व अन्य पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करते हुए मामले में उचित जांच की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-  Intereesting Facts : भारत में बना था दुनिया का पहला शैंपू, राजघराने की महिलाएं करती थीं उपयोग

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों ने की बात सुनते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट पेश की जाए। इस बीच मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से की शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर गांव में क्या हुआ

बता दें कि Bemetara Birampur News छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो स्कूली बच्चों के बीच उपजे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया बीते दिन प्रदेश बंद के आह्वान के बीच गांव में आगजनी के साथ पुलिस व पत्रकारों पर पत्थबाजी हुई। शनिवार 08 अप्रैल को उपजे विवाद के बाद सोमवार को भी बेमेतरा में तनाव रहा।

यह भी पढ़ें- Conversion : धर्मांतरण पर ऐसे लगेगा फुलस्टॉप; राजपरिवार के सदस्य ने बताया फार्मूला, कहा- यह सपने में भी नहीं सोचा जा सकता था

प्रदेश बंद को देखते हुए पुलिस ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर – 9479191099 भी जारी किया। रायपुर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि विश्व हिंदू परिसद और बजरंग दल के बंद के आह्वान के बाद सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है। लगातार पेट्रोलिंग के साथ ही रूट डाइवर्ट भी किए गए।

इस लिंक पर क्लिक करके जानें क्या है पूरा मामला।

Chhattisgarh cm bhupesh baghel big announcement Biranpur Violence CG Bemetara Birampur News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें