रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल उन्मूलन की कार्ययोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए केंद्र से सहयोग मांगा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए पूर्व में आवंटित 7 CRPF बटालियनों को राज्य को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होंने बस्तर के युवाओं के लिए विशेष भर्ती रैली और एक अतिरिक्त बस्तर बटालियन के गठन का भी आग्रह किया है। पत्र में सीएम बघेल ने लिखा है कि 2018 में गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के लिए 7 अतिरिक्त सीआरपीएफ बटालियन आवंटित की थी, जिसे दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाना था।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि चयनित लोकेशन पर निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, इसलिए पूर्व में आवंटित 7 CRPF बटालियनों को राज्य को अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाए।