Chhattisgarh Chunav 2025 Vehicle Checking: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच दुर्ग पुलिस ने ट्रैक्टर शोरूम संचालक की कार से 1 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं। दस्तावेज नहीं दिखा पाने के चलते कैश को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया है। घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र की है।
चेकिंग के दौरान पकड़ में आई राशि
जानकारी के मुताबिक, पुलिस सोमवार शाम से लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रही है। इसी दौरान राजनांदगांव से दुर्ग जिले में आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। तभी रात 8 बजे एक संदिग्ध कार दिखी, उसे रोकर तलाशी ली गई। जिसमें बड़ी मात्रा में कैश रखा था।
राजनांदगांव से आ रहे थे शोरूम संचालक
इस कार को स्वराज ट्रैक्टर शोरूम के संचालक चंद्रेश राठौर चला रहे थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो डिक्की से बड़ी मांत्रा में कैश मिला। पुलिस ने चंद्रेश राठौर से बड़ी संख्या में कैश को लेकर दस्तावेज मांगे, तो वो नहीं दे सके। इसके अलावा यह भी नहीं बता पाए क कैश कहां ले जा रहे हो।
इनकम टैक्स अफसरों ने कार- कैश जब्त किया
इसके बाद पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी। इनकम टैक्स के अफसरों ने कार और कैश को जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में युवती की स्कूटी से गांजा बरामद: युवक के साथ रेलवे स्टेशन से सप्लाई करने निकली थी,पुलिस को सरगना की तलाश
पुलिस ने क्या कहा ?
एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि दस्तावेज नहीं मिलने पर हमारी टीम ने कैश को इनकम टैक्स को सौंप दिया है। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम आरोपी से पूछताछ करेगी। कहां से पैसा आया, कहां ले जा रहा था। कैश वैध है या अवैध है। जांच की जा रही है।
रायपुर में दोस्त का मर्डर: हेयर स्टाइल को लेकर चिढ़ाता था दोस्त, सीने में चाकू मारकर किया काम तमाम, मौत
Raipur Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने ही मामूली बात पर दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घायल नाबालिग दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों कक्षा 9वीं में पढ़ते हैं। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…