Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में डबरी में डूबने से दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत हो गई। बच्चों को बचाने की कोशिश करते परिवार ने एंबुलेंस को बुलाया लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन बच्चों को बाइक पर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर दोनों मृत बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मृतकों की पहचान सूरज गिरी (5 वर्ष) पुत्र विनोद गिरी और जुगनू गिरी (5 वर्ष) पुत्र सिवा गिरी के रूप में हुई है।
डबरी में अकेले नहा रहे थे बच्चे
हदसा तब हुआ जब परिजन पास की नदी में मछली पकड़ने गए थे। और दोनों बच्चों को घर में छोड़कर चले गए थे। इस दौरान बच्चे मछली पालन के लिए बनाई गई डबरी में नहाने चले गए, जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई।
जब परिजन लौटे, तो बच्चों की खोजबीन शुरू हुई। बच्चे के पिता को डबरी के पास बच्चों के कपड़े मिले, जिससे उन्हे संदेह हुआ। डबरी में उतरने पर दोनों के शव पानी में तैरते मिले।
नहीं पहुंची एंबुलेंस, बाइक पर लेकर पहुुंचे अस्पताल
इस घटना के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। परिजन को मजबूरन बच्चों को बाइक पर बिठाकर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने मांगी रिश्वत?
हादसे के बाद मामला तब और गंभीर हो गया जब परिजन ने आरोप लगाया कि रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अमन जायसवाल ने पोस्टमार्टम करने के लिए 10-10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति बताई तो डॉक्टर ने 5-5 हजार में पोस्टमार्टम करने की बात कही।
यह भी पढ़ें- CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बदलाव का असर, रायगढ़-बिलासपुर समेत 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट